GST 2.0 के पहले दिन हुंडई की रिकॉर्ड-तोड़ बिक्री, पहली बार इतने हजार कार कर दिए सेल

Edited By Updated: 23 Sep, 2025 05:30 PM

hyundai navratri sales record gst price cuts suv demand 2025

हुंडई मोटर इंडिया ने नवरात्रि के पहले दिन 11,000 यूनिट्स की रिकॉर्ड डीलर बिलिंग दर्ज की, जो पिछले पांच वर्षों की सबसे बड़ी एक-दिनी उपलब्धि है। GST 2.0 सुधारों के चलते SUV मॉडल्स जैसे क्रेटा, अल्काजर और ट्यूसॉन पर भारी छूट दी गई। कंपनी की कीमतों में...

ऑटो डेस्क : हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने नवरात्रि के पहले दिन रिकॉर्ड 11,000 यूनिट्स की डीलर बिलिंग दर्ज की, जो पिछले पांच वर्षों में एक दिन की सबसे बड़ी उपलब्धि है। यह शानदार प्रदर्शन GST 2.0 सुधारों के बाद आया है, जिसके तहत कीमतों में भारी कटौती ने ग्राहकों को आकर्षित किया। नवरात्रि के शुभ अवसर पर शुरू हुई इस बिक्री लहर ने हुंडई को त्योहारी सीजन में मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है। कंपनी के सामने अब चुनौती इस उत्साह को लंबे समय तक बनाए रखने की है।

GST 2.0 ने बदला बाजार का माहौल
हुंडई मोटर इंडिया के डायरेक्टर और सीओओ तरुण गर्ग ने कहा, "नवरात्रि की शुभ शुरुआत को GST 2.0 सुधारों ने और मजबूत किया है, जिससे बाजार में जबरदस्त सकारात्मकता आई है। पहले दिन की 11,000 डीलर बिलिंग पिछले पांच सालों में सबसे बड़ी एकल-दिवसीय उपलब्धि है।" उन्होंने आगे बताया कि कंपनी को पूरे त्योहारी सीजन में मजबूत मांग की उम्मीद है और ग्राहकों को जीएसटी कटौती का पूरा लाभ दिया जाएगा।

SUV रेंज ने मारी बाजी
बिक्री में उछाल का मुख्य श्रेय हुंडई की SUV रेंज को जाता है, जिसमें क्रेटा, अल्काजर और एक्सटर की मांग सबसे ज्यादा रही। इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने GST 2.0 के अनुरूप अपनी गाड़ियों की कीमतों में भारी कटौती की थी। मिडसाइज SUV क्रेटा के स्टैंडर्ड वर्जन की कीमत में ₹72,145 और क्रेटा N लाइन में ₹71,762 की कमी की गई। तीन-रो वाली फैमिली SUV अल्काजर के सभी वेरिएंट्स की कीमत में ₹75,376 की कटौती हुई। इन कदमों ने हुंडई की मिडसाइज और फैमिली SUV सेगमेंट में पकड़ को और मजबूत किया है।

ट्यूसॉन पर सबसे बड़ी कटौती
हुंडई की प्रीमियम SUV ट्यूसॉन पर सबसे बड़ी कीमत कटौती देखने को मिली, जिसमें ₹2,40,303 तक की कमी की गई। इससे यह मॉडल जीप कम्पास और सिट्रॉएन C5 एयरक्रॉस जैसे प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले और आकर्षक हो गया है, खासकर उन खरीदारों के लिए जो प्रीमियम अपग्रेड की तलाश में हैं।

अन्य मॉडलों पर भी भारी छूट
GST 2.0 सुधारों के चलते हुंडई की पूरी ICE (इंटरनल कम्बशन इंजन) कार रेंज की कीमतों में कमी आई है। कॉम्पैक्ट SUV वेन्यू अब ₹1,23,659 तक सस्ती हो गई है। प्रीमियम हैचबैक i20 और एक्सटर की कीमतों में क्रमशः ₹98,053 और ₹89,209 की कटौती हुई। एंट्री-लेवल मॉडल्स ग्रैंड i10 निओस और ऑरा अब ₹73,000 से ₹78,000 तक सस्ते हो गए हैं।

त्योहारी सीजन में बिक्री बढ़ने की उम्मीद
GST 2.0 सुधारों ने न केवल ग्राहकों को किफायती कीमतों का लाभ दिया, बल्कि ऑटोमोटिव सेक्टर में नई जान फूंकी है। हुंडई का कहना है कि वह इस त्योहारी सीजन में मांग को भुनाने के लिए पूरी तरह तैयार है। कीमतों में कटौती और मजबूत SUV पोर्टफोलियो के साथ कंपनी को उम्मीद है कि नवरात्रि और दीवाली का सीजन बिक्री के नए रिकॉर्ड बनाएगा।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!