कम कीमत...ज्यादा रेंज! बाजार में आने को तैयार 3 नए ई-स्कूटर, जानें फीचर्स और लॉन्च डेट

Edited By Updated: 23 Nov, 2025 05:51 PM

low price high range 3 new e scooters ready to hit the market learn about

देश में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की मांग लगातार बढ़ रही है। खासकर ऐसे ई-स्कूटर जिनमें कम खर्च, लंबी रेंज और बढ़िया फीचर्स मिलें। इसी बीच भारतीय बाजार में Yamaha Aerox-E, न्यू-जनरेशन Bajaj Chetak और Ather EL जल्द लॉन्च होने की तैयारी में हैं। तीनों...

नेशमल डेस्क: देश में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर की मांग लगातार बढ़ रही है। खासकर ऐसे ई-स्कूटर जिनमें कम खर्च, लंबी रेंज और बढ़िया फीचर्स मिलें। इसी बीच भारतीय बाजार में Yamaha Aerox-E, न्यू-जनरेशन Bajaj Chetak और Ather EL जल्द लॉन्च होने की तैयारी में हैं। तीनों मॉडल्स की शुरुआती कीमत 1 लाख रुपये से कम रहने की उम्मीद है। आइए जानते हैं क्या खास है इन नए स्कूटर्स में।

Yamaha Aerox-E: स्पोर्टी लुक और हाई परफॉर्मेंस का कॉम्बो
Yamaha का नया Aerox-E उन राइडर्स के लिए बनाया गया है जो स्पोर्टी डिजाइन और मजबूत परफॉर्मेंस चाहते हैं। स्कूटर में 9.4 kW का मिड-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है, जो 48 Nm टॉर्क देता है।
➤ इसमें 6 kWh की डुअल रिमूवेबल बैटरी मिलती है
➤ एक बार चार्ज होने पर करीब 106 किमी की रेंज
➤ तीन राइडिंग मोड—ईको, स्टैंडर्ड और पावर


ओवरटेक के लिए बूस्ट मोड
➤ फ्रंट टेलीस्कोपिक फोर्क, रियर ट्विन शॉक्स, ABS और डुअल डिस्क ब्रेक
➤TFT डिजिटल कंसोल जिसमें ब्लूटूथ, नेविगेशन, राइड एनालिटिक्स और OTA अपडेट
➤ यह मॉडल स्पोर्टी इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में प्रीमियम अनुभव देने वाला विकल्प साबित हो सकता है।


New-Gen Bajaj Chetak: क्लासिक नाम, मॉडर्न इलेक्ट्रिक अवतार
Bajaj Chetak भारत में पहले भी बेहद लोकप्रिय रहा है और अब इसका नया इलेक्ट्रिक मॉडल एंट्री-लेवल ई-स्कूटर ग्राहकों के लिए आने वाला है।
नए Chetak में मिलेंगे:
➤ नया ओवल LED हेडलैंप और DRL
➤ अपडेटेड LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
➤ नई डिज़ाइन वाली LED टेललाइट
➤ हब-माउंटेड मोटर—जिससे कीमत कम रखी जा सके


kWh से 3.5 kWh बैटरी पैक
रेंज लगभग 123–150 किमी
स्कूटर में टचस्क्रीन डिस्प्ले, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, जियो-फेंसिंग, म्यूजिक कंट्रोल और इन-बिल्ट मैप्स जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे। इसकी लॉन्चिंग कीमत 1 लाख से कम रह सकती है, जिससे यह बजट ई-स्कूटर खरीदारों में तुरंत लोकप्रिय हो सकता है।


Ather EL: फैमिली-फोकस्ड और बजट-फ्रेंडली ई-स्कूटर
Ather का यह नया मॉडल कंपनी का सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा। EL को खासतौर पर फैमिली राइडिंग और रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए तैयार किया गया है।
मुख्य फीचर्स:
➤ कीमत 90,000–1,00,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद
➤ 2–5 kWh तक बैटरी विकल्प, जरूरत के मुताबिक
➤ रेंज 100–150 किमी तक
➤ हल्का डिजाइन और कम सर्विस जरूरत
➤ AI आधारित स्मार्ट कनेक्टिविटी
➤ कंपनी 700+ नए आउटलेट खोलकर नॉर्थ और सेंट्रल इंडिया में अपनी पकड़ बढ़ाने की तैयारी में

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!