पीटी उषा को बड़ा सदमा, पति वी. श्रीनिवासन का निधन

Edited By Updated: 30 Jan, 2026 09:41 AM

indian sports world pt usha srinivasan narendra modi pt usha s husband passe

भारतीय खेल जगत की दिग्गज और राज्यसभा सांसद पीटी उषा के पति वी. श्रीनिवासन का शुक्रवार तड़के निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्रीनिवासन शुक्रवार सुबह अपने आवास पर अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले...

नेशनल डेस्क: भारतीय खेल जगत की दिग्गज और राज्यसभा सांसद पीटी उषा के पति वी. श्रीनिवासन का शुक्रवार तड़के निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्रीनिवासन शुक्रवार सुबह अपने आवास पर अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीटी उषा से फोन पर बात कर उन्हें इस दुखद क्षण में सांत्वना दी और पति के निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, प्रधानमंत्री ने इस अपूरणीय क्षति पर शोक जताते हुए परिवार को धैर्य और शक्ति देने की कामना की।

हर सफर में साथ निभाने वाला जीवनसाथी

वी. श्रीनिवासन केंद्र सरकार के पूर्व कर्मचारी थे और पीटी उषा के खेल जीवन से लेकर सार्वजनिक और राजनीतिक सफर तक, हर पड़ाव पर उनके साथ मजबूती से खड़े रहे। उन्हें पीटी उषा की सफलता के पीछे एक मजबूत स्तंभ के रूप में देखा जाता था, जिन्होंने पर्दे के पीछे रहकर हर चुनौती में उनका साथ दिया। दंपति का एक बेटा है, जिसका नाम उज्ज्वल है।

नेताओं ने भी जताई संवेदनाएं

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी श्रीनिवासन के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि वह इस समाचार से अत्यंत दुखी हैं और पीटी उषा तथा शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त करते हैं। उन्होंने ईश्वर से इस कठिन समय में परिवार को संबल देने की प्रार्थना की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!