Edited By Radhika,Updated: 03 Mar, 2023 02:00 PM

Mahindra Thar कंपनी का एक ऐसा प्रोडक्ट है,जिसे ऑफ-रोडिंग के लिए काफी पसंद किया जाता है। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए क कंपनी ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए 2wd thar को 9.99 लाख रुपए की कीमत लॉन्च किया था।
ऑटो डेस्क: Mahindra Thar कंपनी का एक ऐसा प्रोडक्ट है,जिसे ऑफ-रोडिंग के लिए काफी पसंद किया जाता है। इसकी लोकप्रियता को देखते हुए क कंपनी ने हाल ही में अपने ग्राहकों के लिए 2wd thar को 9.99 लाख रुपए की कीमत लॉन्च किया था। यह मॉडल 3 वैरिएंट- AX डीजल, LX डीजल और LX पेट्रोल में लॉन्च किया गया था, जिनकी कीमत 9.99 लाख रुपये से 13.49 लाख रुपये के बीच थी। ये कीमतें शुरुआती थीं और केवल पहले 10,000 ग्राहकों के लिए लागू थीं।
Mahindra ने अब LX डीजल मैनुअल वेरिएंट की कीमतों में 50,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। इस वेरिएंट की कीमत अब 11.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसे मूल रूप से 10.99 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था।