Edited By Parminder Kaur,Updated: 30 Mar, 2023 05:19 PM

अपने गानों से सबको दिल जीतने वाली पॉपुलर सिंगर अल्का यागनिक ने नई Mercedes-Benz GLE लग्जरी कार खरीदी है। इस कार की कीमत 1.05 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
ऑटो डेस्क. अपने गानों से सबको दिल जीतने वाली पॉपुलर सिंगर अल्का यागनिक ने नई Mercedes-Benz GLE लग्जरी कार खरीदी है। इस कार की कीमत 1.05 करोड़ रुपये बताई जा रही है। आइए जानते हैं इस कार के बारे में...
पावरट्रेन

Mercedes-Benz GLE में दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। पहला 2.0-लीटर 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो 245 hp की पावर और 500 Nm का टॉर्क जेनरेट करता हैं। वहीं दूसरा 3.0 लीटर 6 सिलिंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो 330 hp की पावर और 700 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजनों को 9 स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। ये कार सिर्फ 5.7 सेकंड में 0-100kmph की रफ्तार पकड़ सकती है।
फीचर्स

Mercedes-Benz GLE में एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट वाला बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, Burmester साउंड सिस्टम, 4 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एयर सस्पेंशन, 9 एयरबैग्स और पार्किंग असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।