6 वेरिएंट्स में अवेलेबल होगी नई ग्रैंड विटारा

Edited By Updated: 25 Jul, 2022 01:38 PM

the new grand vitara will be available in 6 variants

Maruti Suzuki ने हाल ही में अपनी नई मिड-साइज़ एसयूवी ग्रैंड विटारा को अनवील किया है। जोकि मारुति की मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में पहली पेशकश हैं। हाल ही में इस नई ग्रैंड विटारा को लेकर खास बात सामने आई है कि अनवीलिंग के कुछ दिनों के अंदर ही इस कार के...

ऑटो डेस्क: Maruti Suzuki ने हाल ही में अपनी नई मिड-साइज़ एसयूवी ग्रैंड विटारा को अनवील किया है। जोकि मारुति की मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में पहली पेशकश हैं। हाल ही में इस नई ग्रैंड विटारा को लेकर खास बात सामने आई है कि अनवीलिंग के कुछ दिनों के अंदर ही इस कार के लिए 13,000 प्री-बुकिंग्स हासिल कर ली गई हैं।

बताते चलें कि कंपनी ने फिलहाल इस एसयूवी की कीमत का खुलासा नहीं किया है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि इस साल फेस्टिव सीज़न के आस-पास इसे लॉन्च कर दिया जाएगा। इसके अलावा कंपनी ने नई एसयूवी की वेरिएंट डिटेल्स साझा करते हुए बताया  कि ग्रैंड विटारा 6 वेरिएंट्स में अवेलेबल होगी। जिसमें Sigma, Delta, Zeta, Alpha, Zeta+ और Alpha+ शामिल होंगे। आइए जानते हैं कि क्या-क्या खास होगा इन वेरिएंट्स में-

Maruti Suzuki's Hyundai Creta, Kia Seltos rival will be called Grand Vitara  - Auto News

2022 Grand Vitara Sigma- 

Sigma को ग्रैंड विटारा के बेस वेरिएंट के रूप में पेश किया जाएगा। जिस 5-स्पीड मैनुअल गियरबाक्स के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलावा एक्सटीरियर में LED DRLs, LED टेललैंप्स, bi-helogen प्रोजेक्टर हेडलैंप्स को शामिल किया गया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें कीलैस एंट्री,ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।    

2022 Grand Vitara Delta-

बात करें Delta वेरिएंट की तो इसे Sigma के ऊपर प्लेस किया जाएगा। जिसमें कई सारे शानदार फीचर्स जैसे- सुजुकी कनेक्ट, क्रूज़र कंट्रोल, स्मार्ट प्ले प्रो इंफोटेमेंट सिस्टम और रियर पार्किंग कैमरा आदि दिए गए हैं।

2022 Grand Vitara Zeta-

2022 Grand Vitara Zeta वेरिएंट की बात करें तो इसके एक्सटीरियर में क्रोम बेल्ट, फॉलो-मी- होम-हैडलैप्स,फ्रंट वाइपर्स,रियर वाइपर्स दिए गए हैं। जबकि इंटीरियर में सॉफ्ट टच डैशबोर्ड, एंमिऐंट लाइटिंग और कई सारे शानदार फीचर्स भी शामिल किए गए है।

Maruti Grand Vitara confirmed to get panoramic sunroof | Car News

2022 Grand Vitara Alpha-

यह कंपनी का टॉप-ऐंड वेरिएंट है जिसमें स्मार्ट हाइब्रिड इंजन की पेशकश की गई है। इसके अलावा इसमें ऑल-ग्रिप ऑल ड्राइव व्हील सिस्टम के साथ हिल डिसेंट कंट्रोल, अलग-अलग ड्राइव मोड्स, पैनोरोमिक सनरुफ के साथ मैनुअल गियरबाक्स भी दिया गया है।

2022 Grand Vitara Zeta+ 

Zeta+ को भी कंपनी द्वारा Alpha वेरिएंट के साथ प्लेस किया गया है। जिसमें सिल्वर रूफ रेल्स, डार्क ग्रे स्कीड प्लेट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर, हैडअप डिस्प्ले और वॉयरलैस चार्जिंग को शामिल किया गया है।

Compared: Maruti Suzuki Grand Vitara vs Kia Seltos, Hyundai Creta, Tata  Harrier, and MG Astor | Mint

 2022 Grand Vitara Alpha + 

यह कंपनी का दूसरा टॉप-ऐंड वेरिएंट है। जिसमें लेदर सीट्स,स्टीयरिंग व्हील्स, फ्रंट वेंटिलेडिट सीट्स, 360 डिग्री कैमरा, टॉयर प्रैशर मोनेटरिंग सिस्टम के साथ और भी कई सारे शानदार फीचर्स शामिल किए गए हैं।

 

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!