Edited By Radhika,Updated: 31 Mar, 2023 01:58 PM

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वॉल्वो एक्ससी40 के आईसीई वर्जन को बंद कर सकती है। इसके पीछे का कारण एक्ससी40 रिचार्ज, ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन को बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया मिलना हो सकता है।
ऑटो डेस्क: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वॉल्वो एक्ससी40 के आईसीई वर्जन को बंद कर सकती है। इसके पीछे का कारण एक्ससी40 रिचार्ज, ऑल-इलेक्ट्रिक वर्जन को बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया मिलना हो सकता है।
वॉल्वो इंडिया के प्रबंध निदेशक ज्योति मल्होत्रा ने कहा कि अधिकांश ग्राहकों के लिए ईवी की रेंज मूलभूत कारक है। ग्राहक ईवी चार्ज करने के प्राथमिक तरीके को घर पर चार्ज करने पर भी विचार करते हैं। उन्हें उम्मीद है कि बैटरी टेक्नालाजी में एडवांस्मेंट से रेंज की चिंता भी खत्म हो जाएगी।
वोल्वो इंडिया का प्लान हर साल एक कार लॉन्च करने का है। कार निर्माता 2030 तक इलेक्ट्रिक-ओनली प्रोडक्ट फ्लीट में बदलने की तैयारी कर रहा है।
<>