1 लाख बने 15 लाख! BSE पर तहलका मचा चुका है ये स्टॉक, अब NSE पर देगा दस्तक

Edited By Updated: 27 Jun, 2025 04:50 PM

1 lakh became 15 lakh this stock has created a stir on bse

अगर आप शेयर बाजार में मल्टीबैगर की तलाश कर रहे हैं, तो यह स्टॉक जरूर आपकी लिस्ट में होना चाहिए! महज 5 साल में निवेशकों के 1 लाख रुपए को 15 लाख रुपए में बदल देने वाले इस धमाकेदार शेयर ने BSE पर पहले ही शानदार प्रदर्शन किया है। अब यह कंपनी एक कदम और...

बिजनेस डेस्कः अगर आप शेयर बाजार में मल्टीबैगर की तलाश कर रहे हैं, तो यह स्टॉक जरूर आपकी लिस्ट में होना चाहिए! महज 5 साल में निवेशकों के 1 लाख रुपए को 15 लाख रुपए में बदल देने वाले इस धमाकेदार शेयर ने BSE पर पहले ही शानदार प्रदर्शन किया है। अब यह कंपनी एक कदम और आगे बढ़ाते हुए NSE के मेनबोर्ड पर लिस्ट होने जा रही है। एनएसई पर लिस्टिंग के बाद इस स्टॉक में और भी तेज रफ्तार की उम्मीद जताई जा रही है।

BSE से NSE की ओर छलांग

अब तक Tiger Logistics का शेयर केवल BSE पर ही उपलब्ध था लेकिन NSE की लिस्टिंग से इस स्टॉक में तरलता (liquidity) बढ़ेगी और इसे ज्यादा रिटेल निवेशकों तक पहुंच मिलेगी। इससे कंपनी को वॉल्यूम और ब्रांड एक्सपोजर में भी इजाफा होगा।

शानदार रिटर्न्स का ट्रैक रिकॉर्ड

Tiger Logistics के शेयर ने पिछले 5 साल में 3 रुपए के स्तर से बढ़कर 57.50 रुपए तक का हाई छुआ है यानी इसने अपने निवेशकों की पूंजी को 1400 फीसदी तक बढ़ा दिया है। लॉजिस्टिक्स सेक्टर में कंपनी की मजबूत पकड़ और एक्सपोर्ट-इंपोर्ट गतिविधियों में इसके योगदान को देखते हुए बाजार ने इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 80 रुपए है। कंपनी के मार्केट कैप की बात करें तो 605.7 करोड़ इसकी वैल्यूएशन है।

1 लाख को बना दिया 15 लाख

इस शेयर में किसी ने 5 साल पहले 1 लाख रुपए लगाए होते तो आज उसकी रकम 15 लाख हो गई होगी। 5 साल पहले शेयर की कीमत महज 3 रुपए थी जो अब बढ़कर 50 रुपए हो गई है।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

विश्लेषकों के अनुसार, लॉजिस्टिक्स और इन्फ्रास्ट्रक्चर भारत के विकास के अहम स्तंभ हैं। NSE पर लिस्टिंग के बाद Tiger Logistics की ब्रांड वैल्यू और निवेशकों का भरोसा दोनों बढ़ने की संभावना है। लॉन्ग टर्म निवेश के लिहाज से यह कंपनी अब भी आकर्षक मानी जा रही है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!