Why Stock Market Crash Today: 9 बड़े कारण...और धड़ाम से गिरा शेयर बाजार

Edited By jyoti choudhary,Updated: 27 May, 2025 01:26 PM

9 big reasons  and the stock market crashed

भारतीय शेयर बाजारों में 27 मई को तेज गिरावट दर्ज की गई, जिससे पिछले दो कारोबारी सत्रों की तेजी पर विराम लग गया। कमजोर वैश्विक संकेतों और ऊंचे स्तरों पर मुनाफावसूली के चलते निवेशकों ने चौतरफा बिकवाली की। सेंसेक्स लगभग 820.16 अंक या 1 प्रतिशत गिरकर...

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजारों में 27 मई को तेज गिरावट दर्ज की गई, जिससे पिछले दो कारोबारी सत्रों की तेजी पर विराम लग गया। कमजोर वैश्विक संकेतों और ऊंचे स्तरों पर मुनाफावसूली के चलते निवेशकों ने चौतरफा बिकवाली की। सेंसेक्स लगभग 820.16 अंक या 1 प्रतिशत गिरकर 81,356.30 के स्तर पर आ गया। वहीं, निफ्टी भी 239.15 अंकों या 0.96 प्रतिशत टूटकर 24,762.00 के स्तर तक फिसल गया।

गिरावट के 9 बड़े कारण....

ऊंचे स्तरों पर मुनाफावसूली

हालिया रैली के बाद निवेशकों ने उच्च स्तरों पर मुनाफा बुक किया, खासतौर पर निफ्टी के 25,000 के करीब पहुंचते ही बिकवाली का ट्रेंड देखने को मिला।

मंथली एक्सपायरी का दबाव

बीएसई में डेरिवेटिव्स की मंथली एक्सपायरी और फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट्स की समाप्ति ने बाजार में अस्थिरता को बढ़ा दिया।

एशियाई बाजारों से कमजोर संकेत

जापान, चीन, दक्षिण कोरिया और हांगकांग के प्रमुख इंडेक्स गिरावट में रहे, जिससे घरेलू सेंटीमेंट भी प्रभावित हुआ।

महत्वपूर्ण आर्थिक आंकड़ों से पहले सतर्कता

इस सप्ताह औद्योगिक उत्पादन, मैन्युफैक्चरिंग आउटपुट और Q1 GDP के आंकड़े आने हैं, जिससे निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया।

वोलैटिलिटी इंडेक्स में उछाल

इंडिया VIX में 6% की तेजी दर्ज की गई, जो बाजार की बढ़ती अनिश्चितता को दर्शाता है।

आईटी और फाइनेंशियल सेक्टर पर दबाव

Nifty IT, बैंकिंग और फाइनेंशियल इंडेक्स में 1% तक की गिरावट आई, जिससे बाजार पर दबाव बना।

ग्लोबल ट्रेड को लेकर अनिश्चितता

अमेरिका और EU के बीच टैरिफ वार की आशंका बनी हुई है, जिससे वैश्विक बाजारों में तनाव बरकरार है।

भूराजनीतिक तनाव में इजाफा

जर्मनी द्वारा यूक्रेन को रूस के भीतर हमले की अनुमति देने से यूरोप-रूस तनाव बढ़ा है, जिससे वैश्विक जोखिम भावना प्रभावित हुई।

कोविड मामलों में उछाल

भारत में सक्रिय कोरोना केस बढ़कर 1,009 हो गए हैं, जो निवेशकों की चिंता का एक और कारण बना।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!