SIP Returns: 10,000 की SIP ने बनाए 1.54 करोड़, SBI के इस फंड ने किया कमाल

Edited By Updated: 08 Jan, 2026 12:55 PM

a 10 000 sip investment has grown to 1 54 crore magic of this sbi fund

म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले कई लोग जल्दी रिटर्न की उम्मीद करते हैं लेकिन असली फायदा लंबे समय तक निवेश बनाए रखने से मिलता है। इसका बेहतरीन उदाहरण SBI फोकस्ड फंड है, जिसने यह साबित कर दिया है कि अनुशासन और धैर्य के साथ की गई SIP भविष्य में बड़ी...

बिजनेस डेस्कः म्यूचुअल फंड में निवेश करने वाले कई लोग जल्दी रिटर्न की उम्मीद करते हैं लेकिन असली फायदा लंबे समय तक निवेश बनाए रखने से मिलता है। इसका बेहतरीन उदाहरण SBI फोकस्ड फंड है, जिसने यह साबित कर दिया है कि अनुशासन और धैर्य के साथ की गई SIP भविष्य में बड़ी दौलत बना सकती है।

अगर किसी निवेशक ने 20 साल पहले इस फंड में हर महीने सिर्फ 10,000 रुपए की SIP शुरू की होती, तो आज उसी निवेश से करीब 1.54 करोड़ रुपए का कॉर्पस तैयार हो चुका होता। यह दिखाता है कि बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद लंबे समय तक निवेश करना कितना फायदेमंद हो सकता है।

हर अवधि में मजबूत SIP रिटर्न

SBI फोकस्ड फंड की सबसे बड़ी ताकत इसका कंसिस्टेंट परफॉर्मेंस रहा है। बीते 3, 5, 10 और 20 वर्षों में इस फंड ने SIP निवेशकों को औसतन 16 फीसदी से ज्यादा का सालाना रिटर्न दिया है। यही वजह है कि यह SBI का ऐसा चुनिंदा फंड है, जिसने हर बड़े टाइमफ्रेम में शानदार प्रदर्शन किया है।

रिटर्न की बात करें तो....

  • 3 साल की SIP पर करीब 18.56% CAGR
  • 5 साल की SIP पर लगभग 16.04% CAGR
  • 10 साल की SIP पर करीब 16.09% CAGR
  • 20 साल की SIP ने निवेशकों को असाधारण रिटर्न दिया है

एकमुश्त निवेश में भी शानदार प्रदर्शन

यह फंड सिर्फ SIP ही नहीं, बल्कि लंपसम निवेश में भी मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड रखता है। 20 साल पहले किया गया 1 लाख रुपए का एकमुश्त निवेश आज कई गुना बढ़ चुका होता। हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि आम निवेशकों के लिए SIP ज्यादा सुरक्षित और बेहतर तरीका है, क्योंकि इसमें बाजार के उतार-चढ़ाव का असर कम पड़ता है।

कैसे करता है SBI फोकस्ड फंड निवेश

SBI फोकस्ड फंड एक फोकस्ड इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी पर काम करता है। यह अधिकतम 30 कंपनियों में ही निवेश करता है और उन्हीं शेयरों को पोर्टफोलियो में शामिल करता है, जिन पर फंड मैनेजर को सबसे ज्यादा भरोसा होता है।

यह फंड हमेशा कम से कम 65 फीसदी निवेश इक्विटी में बनाए रखता है और बाजार की स्थिति के अनुसार लार्ज, मिड और स्मॉल कैप शेयरों में निवेश करता है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!