गौतम अडानी की नेटवर्थ में 12.3 अरब डॉलर का उछाल, जानिए मुकेश अंबानी से रह गए हैं कितनी दूर

Edited By Updated: 06 Dec, 2023 10:53 AM

adani s net worth jumps by 12 3 billion know how far he is from mukesh ambani

अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी के चलते गौतम अडानी की कुल संपत्ति में भी तगड़ा इजाफा हुआ है। दुनिया के अरबपतियों के एक दिन की कमाई में वह नंबर वन पोजीशन पर हैं। उन्होंने मंगलवार को अपनी संपत्ति में 12.3 अरब डॉलर यानी करीब 10,25,40,18,00,000 रुपए...

बिजनेस डेस्कः अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी के चलते गौतम अडानी की कुल संपत्ति में भी तगड़ा इजाफा हुआ है। दुनिया के अरबपतियों के एक दिन की कमाई में वह नंबर वन पोजीशन पर हैं। उन्होंने मंगलवार को अपनी संपत्ति में 12.3 अरब डॉलर जोडे़। इस उछाल के बाद अब वह ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में 15वें नंबर पर पहुंच गए हैं। उनके पास अब 82.5 अरब डॉलर की कुल संपत्ति है। मंगलवार को कमाई के मामले में अडानी ने बाकी सभी अमीरों को पीछे छोड़ दिया। वह अमीरों की लिस्ट में अब मुकेश अंबानी से दो पायदान ही पीछे रह गए हैं। अंबानी इस लिस्ट में 91.4 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में 13वें नंबर पर हैं। अंबानी एशिया में पहले और अडानी दूसरे नंबर पर हैं। दोनों की नेटवर्थ में अब केवल 8.9 अरब डॉलर का अंतर रह गया है।  

PunjabKesari

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट से पहले गौतम अडानी दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए थे। रिपोर्ट के बाद उनकी संपत्ति 60 अरब डॉलर तक घट गई थी और वे अमीरों की सूची में टॉप-30 से भी बाहर हो गए थे। हालांकि, इस साल अब तक उनकी संपत्ति में 38 अरब डॉलर की कमी आई है।

PunjabKesari

समूह के शेयरों में कितना उछाल

मंगलवार को अडानी एनर्जी में 20 फीसदी, अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस में 16.38 फीसदी, अडानी टोटल गैस में 15.81 फीसदी और अडानी एंटरप्राइजेज में 10.90 फीसदी की उछाल दर्ज की गई। दूसरी ओर अडानी पोर्ट्स में 9.47 फीसदी, एनडीटीवी में 8.49 फीसदी, अडानी विल्मर में 7.71 फीसदी, अडानी पावर में 6.68 फीसदी की बढ़त रही। जबकि, अंबुजा सीमेंट्स में 6.17 फीसदी और एसीसी 5.65 फीसदी की तेजी रही।

PunjabKesari

कौन है नंबर एक

दुनिया के अमीरों की लिस्ट में एलन मस्क 222 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ पहले नंबर पर बने हुए हैं। मंगलवार को उनकी नेटवर्थ में 2.25 अरब डॉलर की तेजी आई। ऐमजॉन के फाउंडर जेफ बेजोस 171 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। फ्रांस के बर्नार्ड आरनॉल्ट (169 अरब डॉलर), बिल गेट्स (134 अरब डॉलर) चौथे, लैरी एलिसन (129 अरब डॉलर) पांचवें, स्टीव बाल्मर (129 अरब डॉलर) छठे, वॉरेन बफे (119 अरब डॉलर) सातवें, लैरी पेज (119 अरब डॉलर) आठवें, मार्क जकरबर्ग (115 डॉलर नौवें) और सर्गेई ब्रिन (113 अरब डॉलर) दसवें नंबर पर हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!