अजमेरा रियल्टी की पहली तिमाही में बिक्री बुकिंग तीन गुना से अधिक होकर 400 करोड़ रुपए पर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 09 Aug, 2022 05:13 PM

ajmera realty s first quarter sales bookings more than tripled to rs 400 crore

अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रा इंडिया लिमिटेड की बिक्री बुकिंग चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में तीन गुना से अधिक होकर 400 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। संपत्ति की मांग बेहतर होने से कंपनी की बिक्री बढ़ी है। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में यह

नई दिल्लीः अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रा इंडिया लिमिटेड की बिक्री बुकिंग चालू वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में तीन गुना से अधिक होकर 400 करोड़ रुपए पर पहुंच गई। संपत्ति की मांग बेहतर होने से कंपनी की बिक्री बढ़ी है। कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी। उसकी बिक्री बुकिंग एक साल पहले की इसी अवधि में 111 करोड़ रुपए थी। जून तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ बढ़कर 11.57 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष (2021-22) की समान तिमाही में 10.26 करोड़ रुपए था। 

हालांकि, आलोच्य तिमाही में कंपनी की कुल आय घटकर 55.12 करोड़ रुपए रह गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 135.27 करोड़ रुपए रही थी। अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रा के निदेशक धवल अजमेरा ने बयान में कहा कि ब्याज दरों और आवास कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में मजबूत प्रदर्शन किया है। अजमेरा रियल्टी एंड इंफ्रा, मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर) में कई परियोजनाएं विकसित कर रही है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!