PNB में 2434 करोड़ रुपए के घोटाले के बाद फूटा निवेशकों का गुस्सा

Edited By Updated: 30 Dec, 2025 04:47 PM

investors  anger erupts after the 2434 crore scam at pnb

पंजाब नैशनल बैंक (पी.एन.बी.) द्वारा श्रेय ग्रुप को दिए गए 2434 करोड़ रुपए के कर्ज में डिफॉल्ट होने के बाद देश का तीसरा बड़ा सरकारी बैंक निवेशकों के निशाने पर है और सोशल मीडिया पर पंजाब नैशनल बैंक की कार्यप्रणाली को लेकर बड़े सवाल उठ रहे हैं। इसके...

बिजनेस डेस्कः पंजाब नैशनल बैंक (पी.एन.बी.) द्वारा श्रेय ग्रुप को दिए गए 2434 करोड़ रुपए के कर्ज में डिफॉल्ट होने के बाद देश का तीसरा बड़ा सरकारी बैंक निवेशकों के निशाने पर है और सोशल मीडिया पर पंजाब नैशनल बैंक की कार्यप्रणाली को लेकर बड़े सवाल उठ रहे हैं। इसके साथ ही निवेशक केन्द्रीय रिजर्व बैंक (आर.बी.आई.) से बैंकों के लिए कड़े निगरानी तंत्र की मांग कर रहे हैं।  

बैंक ने श्रेय इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनांस का 1193.06 करोड़ रुपए और श्रेय इक्विपमैंट फाइनांस को 1240.94 करोड़ रुपए का लोन दिया था और श्रेय ग्रुप ने इस कर्ज में डिफॉल्ट कर दिया।

खबरों से पंजाब नैशनल बैंक में लगातार हो रहे लोन डिफॉल्ट के मामलों से निवेशक परेशान हैं। एक निवेशक ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर लिखा कि पी.एन.बी. में घोटाला होना अब खबर नहीं एक परंपरा बन गई है। आम आदमी की गाढ़ी कमाई कब तक ऐसे ही बैड बैंक के हवाले होती रहेगी।

सिंगापुर आधारित पी.टी.डब्ल्यू. ग्रुप के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सी.एफ.ओ.) वेंकट पतकोटा ने लिखा कि पंजाब नैशनल बैंक में 2000 करोड़ से ज्यादा घोटाले की खबर है। ये पब्लिक सैक्टर के बैंकों के प्रबंधन की समस्या है। उनके कम वेतन के कारण बैंकों का प्रबंधन जल्दी दबाव का शिकार हो जाता है। 

शेयर मार्कीट में सक्रीय एक अन्य निवेशक ने अपने ‘एक्स’ हैंडल कैपिटल इनसाइड पर लिखा कि श्रेय ग्रुप द्वारा 2434 करोड़ रुपए के लोन का डिफॉल्ट पी.एस.यू. बैंकों के निवेशकों पर प्रभाव डालेगा और इससे बैंकों के प्रबंधन संबंधी नियमों को लेकर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। 

एक अन्य निवेशक प्रवीण शर्मा ने अपने एक्स हैंडल सीए प्रवीण एसएच पर लिखा कि श्रेय ग्रुप द्वारा लोन का डिफॉल्ट करने की खबरों के बाद बैंक के शेयर में 3 प्रतिशत की गिरावट आई है। हालांकि बैंक ने सफाई दी है कि डिफॉल्ट के प्रभाव को कम करने के लिए प्रॉविजन रखे गए थे लेकिन इसके बावजूद निवेशकों का भरोसा डगमगा रहा है।

एक अन्य निवेशक ने अपने एक्स हैंडल मल्टीबैग एआई पर लिखा कि श्रेय ग्रुप द्वारा किए गए डिफॉल्ट के बाद अब आर.बी.आई. द्वारा बैंकों के निगरानी तंत्र को और मजबूत किए जाने की जरूरत है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!