Credit Card new Rules: क्रेडिट कार्ड यूजर्स ध्यान दें! 1 नवंबर से लागू होंगे नए चार्ज और ये नियम​

Edited By Updated: 04 Oct, 2025 12:40 PM

attention credit card users new charges and these rules will come november 1st

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ताओं के लिए 1 नवंबर 2025 से नए शुल्क नियम लागू करने की घोषणा की है। नए नियमों के तहत, अगर कोई ग्राहक अपने SBI क्रेडिट कार्ड से तीसरे पक्ष के ऐप्स जैसे CRED, Cheq या MobiKwik के माध्यम से स्कूल या...

बिजनेस डेस्कः भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ताओं के लिए 1 नवंबर 2025 से नए शुल्क नियम लागू करने की घोषणा की है। नए नियमों के तहत, अगर कोई ग्राहक अपने SBI क्रेडिट कार्ड से तीसरे पक्ष के ऐप्स जैसे CRED, Cheq या MobiKwik के माध्यम से स्कूल या कॉलेज की फीस का भुगतान करता है, तो उसे ट्रांजैक्शन राशि का 1% अतिरिक्त चार्ज देना होगा। वहीं, अगर भुगतान सीधे स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट या POS मशीन से किया जाए, तो कोई शुल्क नहीं लगेगा।

SBI ने ग्राहकों को दी नियमों की जानकारी 

इसके अलावा SBI ने यह भी कहा कि अगर कार्डहोल्डर ₹1,000 से अधिक की राशि किसी वॉलेट में लोड करता है, तो उस पर भी 1% शुल्क लागू होगा। यह नियम उन मर्चेंट कोड्स पर लागू होगा, जो नेटवर्क पार्टनर्स द्वारा निर्धारित किए जाते हैं और समय-समय पर बदल सकते हैं।

एसबीआई ने ग्राहकों को पहले ही नए नियमों की जानकारी दे दी है ताकि वे अपने खर्चों की योजना सही ढंग से बना सकें। पुराने नियमों के अनुसार ₹0 से ₹500 तक की ट्रांजैक्शन पर कोई शुल्क नहीं था लेकिन अब नए बदलावों के साथ शुल्क और भी सख्त कर दिया गया है।

इनमें नहीं हुआ कोई बदलाव 

इसके अलावा, एसबीआई ने बताया कि नकद निकासी शुल्क, चेक भुगतान शुल्क और लेट पेमेंट शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, लगातार दो बिलिंग साइकिल तक मिनिमम मंथली अमाउंट न भरने पर प्रत्येक साइकिल में ₹100 का अतिरिक्त चार्ज लगेगा।

ग्राहकों को सलाह

एसबीआई ने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे अपने ट्रांजैक्शन और बिलिंग विवरण को समय-समय पर चेक करें और नए नियमों के अनुसार खर्च की योजना बनाएं, ताकि अनावश्यक शुल्क से बचा जा सके। यह नया शुल्क स्ट्रक्चर डिजिटल भुगतान को नियंत्रित करने और ट्रांजैक्शन्स की पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से लागू किया गया है।
 
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!