बैंकों में पड़ी हैं 1.84 लाख करोड़ की अनक्लेम्ड संपत्तियां, सीतारमण ने बताया कैसे मिलेगा आपका हक

Edited By Updated: 04 Oct, 2025 05:37 PM

banks have unclaimed assets worth rs 1 84 lakh crore sitharaman explains

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को गांधीनगर से तीन महीने के ''आपकी पूंजी, आपका अधिकार'' अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर गुजरात के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई, बैंकों और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री ने कहा कि...

बिजनेस डेस्कः केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को गांधीनगर से तीन महीने के ''आपकी पूंजी, आपका अधिकार'' अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर गुजरात के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई, बैंकों और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। मंत्री ने कहा कि बैंकों और नियामकों के पास बैंक जमा, बीमा, भविष्य निधि और शेयरों के रूप में 1.84 लाख करोड़ रुपए की वित्तीय संपत्तियां बिना दावे के पड़ी हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अभियान के दौरान इन निधियों को उनके असली मालिकों तक पहुंचाने के लिए जागरूकता, पहुंच और कार्रवाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।

सीतारमण ने भरोसा दिया कि यह राशि पूरी तरह सुरक्षित है। उन्होंने कहा, "आप जब चाहें उचित कागजात के साथ आएं, आपको धन दिया जाएगा। सरकार इसकी संरक्षक है।" उन्होंने यह भी बताया कि यदि किसी संपत्ति पर लंबे समय तक दावा नहीं किया जाता है, तो उसे एक संस्था से दूसरी संस्था में स्थानांतरित कर दिया जाता है।

फाइनेंस मंत्री ने आरबीआई द्वारा बनाए गए UDGAAM (Unclaimed Deposits Gateway to Access Information) पोर्टल का जिक्र करते हुए कहा कि यह पोर्टल बिना दावे वाली संपत्तियों के ट्रैक और क्लेम को आसान बनाएगा। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि वे लोगों में जागरूकता फैलाएं ताकि वे अपनी सही संपत्ति का दावा कर सकें।

निर्मला सीतारमण ने कहा, "आपके पास जो भी दस्तावेज़ हैं, उनकी जांच कर कार्रवाई करें। एक संगठित प्रयास ही इस अभियान को सफल बनाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश के अनुसार, अधिकारियों को लोगों तक पहुंचना और बिना दावे वाली संपत्ति के असली मालिकों तक पैसा पहुंचाना सुनिश्चित करना होगा।"

मंत्री ने गुजरात ग्रामीण बैंक की भी सराहना की, जिसने आश्वासन दिया कि उसके अधिकारी राज्य के हर गांव में जाकर बिना दावे वाली जमा राशि के असली मालिकों की तलाश करेंगे।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!