EPFO मेंबर 15 मार्च तक निपटा लें ये काम, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान

Edited By Updated: 25 Feb, 2025 10:27 AM

big announcement related to epfo s eli scheme important deadline extended

EPFO ने ELI स्कीम का लाभ उठाने के लिए UAN एक्टिवेट करने और बैंक खाते को आधार से जोड़ने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2025 तक बढ़ा दी है। लेबर एंड एम्प्लॉयमेंट मिनिस्ट्री द्वारा 21 फरवरी को जारी एक सर्कुलर में यह जानकारी दी गई। इससे पहले यह डेडलाइन 15 फरवरी...

बिजनेस डेस्कः EPFO ने ELI स्कीम का लाभ उठाने के लिए UAN एक्टिवेट करने और बैंक खाते को आधार से जोड़ने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2025 तक बढ़ा दी है। लेबर एंड एम्प्लॉयमेंट मिनिस्ट्री द्वारा 21 फरवरी को जारी एक सर्कुलर में यह जानकारी दी गई। इससे पहले यह डेडलाइन 15 फरवरी 2025 थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है। UAN एक 12 अंकों का यूनिक नंबर होता है, जिसे EPFO प्रत्येक नौकरीपेशा कर्मचारी को प्रदान करता है। इस नंबर के माध्यम से कर्मचारी अपने PF बैलेंस को ट्रैक और एक्सेस कर सकते हैं।

ELI यानी एम्प्लॉयमेंट-लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम का लाभ उठाने के लिए UAN एक्टिवेशन और बैंक अकाउंट को आधार से लिंक करना जरूरी है। अगर आप ELI स्कीम का पैसा पाना चाहते हैं तो आपको अपना UAN एक्टिवेट करना होगा और आधार को अपने बैंक अकाउंट से लिंक करना होगा। यह प्रक्रिया EPFO द्वारा नियंत्रित की जाती है। इसके बिना आप स्कीम का लाभ नहीं उठा सकते। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जुलाई 2024 के केंद्रीय बजट में ELI स्कीम की शुरुआत की थी।

UAN क्या है?

यह 12 अंकों का एक नंबर होता है जो EPFO हर नौकरीपेशा व्यक्ति को देता है। यह आपके सभी PF अकाउंट्स को मैनेज करने में मदद करता है। चाहे आप कितनी भी कंपनियों में काम करें, आपका UAN एक ही रहेगा। इससे आप अपने PF बैलेंस को आसानी से ट्रैक कर सकते हैं। कर्मचारी आधार-बेस्ड OTP का उपयोग करके UAN एक्टिवेशन प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। ELI स्कीम का लाभ उठाने के लिए कर्मचारी अपने UAN को एक्टिवेट करने के लिए ये आसान स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं:

स्टेप 1: EPFO मेंबर पोर्टल पर जाएं।
स्टेप 2: इम्पोर्टेन्ट लिंक्स के नीचे एक्टिवेट UAN लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: UAN, आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि, और आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर डालें।
स्टेप 4: कर्मचारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनका मोबाइल नंबर आधार से लिंक हो ताकि वे EPFO की सभी डिजिटल सेवाओं का लाभ उठा सकें।
स्टेप 5: आधार OTP वेरिफिकेशन के लिए सहमति दें।
स्टेप 6: अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त करने के लिए "गेट ऑथराइजेशन पिन" पर क्लिक करें।
स्टेप 7: एक्टिवेशन पूरा करने के लिए OTP डालें।

सफल एक्टिवेशन पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक पासवर्ड भेजा जाएगा। UAN एक्टिवेट होने के बाद, आप EPFO की कई ऑनलाइन सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे PF अकाउंट मैनेज करना, PF पासबुक देखना और डाउनलोड करना, एडवांस, विथड्रॉल या ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन क्लेम जमा करना, निजी जानकारी अपडेट करना और रीयल-टाइम क्लेम मॉनिटरिंग यानी अब आप घर बैठे ही अपने PF का सारा काम कर सकते हैं।
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!