PF खाताधारकों के लिए बड़ी खबर! FY23 के लिए 25-26 मार्च को होगा ब्‍याज दरों पर फैसला

Edited By jyoti choudhary,Updated: 07 Mar, 2023 01:26 PM

big news for pf account holders interest rates for fy23 will be decided

मौजूदा वित्त वर्ष 2022-23 के लिए PF पर ब्याज दर तय करने को लेकर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सीबीटी यानी केंद्रीय न्यासी बोर्ड की बैठक 25-26 मार्च को होने जा रही है। हर साल मार्च में बोर्ड मीटिंग के दौरान ब्याज दरों पर फैसला होता है।

बिजनेस डेस्कः मौजूदा वित्त वर्ष 2022-23 के लिए PF पर ब्याज दर तय करने को लेकर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सीबीटी यानी केंद्रीय न्यासी बोर्ड की बैठक 25-26 मार्च को होने जा रही है। हर साल मार्च में बोर्ड मीटिंग के दौरान ब्याज दरों पर फैसला होता है।

पिछले वित्त वर्ष यानी 2021-22 के लिए जो ब्याज दर तय की गई थी वो 43 साल में सबसे कम थी। पिछले साल पीएफ पर ब्याज दर को 8.5 फीसदी से घटाकर 8.1 फीसदी कर दिया गया था। वित्त वर्ष 2020-21 में पीएफ के ब्याज की दर में कोई बदलाव नहीं किया गया था। इससे ठीक एक साल पहले 2019-20 में ब्याज दर को 8.65 फीसदी से घटाकर 8.5 फीसदी किया गया था।

मार्च 2022 में सीबीटी यानी केंद्रीय न्यासी बोर्ड ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ईपीएफओ के 6 करोड़ से अधिक सक्रिय ग्राहकों के लिए 8.1 फीसदी ब्याज दर की सिफारिश की थी, जिससे अनुमानित सरप्लस 450 करोड़ रुपए रह गया। सूत्रों के मुताबिक ईपीएफओ मौजूदा 8.1 फीसदी की ब्याज दर को बरकरार रख सकता है। इक्विटी निवेश में ऊंचे रिटर्न की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया जा सकता है।

Related Story

Trending Topics

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!