Gold Jewelry खरीदना पड़ेगा भारी, कीमतों को लेकर बड़ा अनुमान, 2026 में...

Edited By Updated: 30 Dec, 2025 12:41 PM

buying gold jewelry could become very expensive major forecast predicts

बीते कुछ दिनों से सोने की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। शादी-विवाह का मौसम नजदीक आने के कारण मध्यम वर्ग के लोगों के लिए गहनों की खरीद महंगी साबित हो रही है। इसी बीच विशेषज्ञों ने साल के अंत और नए साल 2026 की शुरुआत में सोने की...

बिजनेस डेस्कः बीते कुछ दिनों से सोने की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। शादी-विवाह का मौसम नजदीक आने के कारण मध्यम वर्ग के लोगों के लिए गहनों की खरीद महंगी साबित हो रही है। इसी बीच विशेषज्ञों ने साल के अंत और नए साल 2026 की शुरुआत में सोने की कीमतों को लेकर बड़ा अनुमान जताया है।

लक्ष्मी डायमंड्स के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर चेतन मेहता ने कहा कि आने वाले महीनों में सोने की कीमतों में एक और बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है। उनके मुताबिक, इस साल अब तक आभूषणों की तुलना में निवेश के लिहाज से सोने की खरीद ज्यादा रही है।

हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि शादी-विवाह का सीजन शुरू होते ही आभूषणों की मांग में तेजी लौटेगी। मेहता के अनुसार, दिवाली के दौरान बिक्री अच्छी रही लेकिन इसके बाद करीब 10 से 15 दिनों तक बाजार में थोड़ी सुस्ती देखने को मिली। अब एक बार फिर मांग बढ़ने लगी है।

पुराने सोने के बदले नए गहनों की खरीद बढ़ी

मेहता ने बताया कि दिवाली के दौरान 40 से 50 फीसदी उपभोक्ताओं ने पुराने सोने के बदले नए आभूषण खरीदे। चालू तिमाही में यह आंकड़ा घटकर 20 से 25 फीसदी रहने का अनुमान है। इस दौरान ग्राहकों ने बड़े और बेहतर डिज़ाइन वाले नए गहनों को प्राथमिकता दी है।

2026 में कितना महंगा होगा सोना?

विशेषज्ञों के मुताबिक, दिवाली से पहले ही सोने की कीमतों में 10 से 15 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है। अब अनुमान है कि अगले दो से तीन महीनों में कीमतों में 10 से 20 फीसदी तक का और इजाफा हो सकता है। इसका मतलब है कि सोना अगले कुछ महीनों में 12,000 से 24,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक महंगा हो सकता है।

हीरे के गहनों की मांग स्थिर

मेहता ने बताया कि बाजार में हीरे के आभूषणों की मांग फिलहाल स्थिर बनी हुई है। जड़े हुए आभूषणों की मांग पहले की तरह मजबूत है, जबकि छोटे और मध्यम वजन के हीरों की खरीद में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

उन्होंने कहा कि वैश्विक खरीद और घरेलू मांग दोनों को देखते हुए आने वाले समय में सोने की कीमतों में मजबूती बनी रह सकती है। मेहता के अनुसार, नए साल 2026 के शुरुआती महीने निवेशकों और खरीदारों—दोनों के लिए अहम रहने वाले हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!