Copper price Hike Impact: कॉपर की कीमतों में बंपर उछाल, AC समेत कई इलेक्ट्रॉनिक सामान हो सकते हैं महंगे

Edited By Updated: 15 Jan, 2026 02:18 PM

copper prices have surged making many electronic goods more expensive

अगर आप इस गर्मी नया एयर कंडीशनर (AC) खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपकी जेब को झटका दे सकती है। दरअसल, AC में इस्तेमाल होने वाले कॉपर की कीमतों में बीते एक साल के दौरान तेज उछाल देखने को मिला है, जिसके चलते कंपनियां AC की कीमतें बढ़ाने की...

बिजनेस डेस्कः अगर आप इस गर्मी नया एयर कंडीशनर (AC) खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपकी जेब को झटका दे सकती है। दरअसल, AC में इस्तेमाल होने वाले कॉपर की कीमतों में बीते एक साल के दौरान तेज उछाल देखने को मिला है, जिसके चलते कंपनियां AC की कीमतें बढ़ाने की तैयारी में हैं।

कॉपर का इस्तेमाल AC की कॉइल, वायरिंग और अन्य अहम पार्ट्स में होता है। बीते एक साल में कॉपर की कीमतों में करीब 60 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके बाद एयर कंडीशनर बनाने वाली कंपनियों पर लागत का दबाव बढ़ गया है और अब इसका असर ग्राहकों पर पड़ना तय माना जा रहा है।

सिर्फ AC ही नहीं, कई चीजें होंगी महंगी

कॉपर की बढ़ती कीमतों का असर सिर्फ एयर कंडीशनर तक सीमित नहीं रहेगा। घरेलू इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, इलेक्ट्रिक वाहनों और पावर इंफ्रास्ट्रक्चर की लागत भी बढ़ सकती है। इंडस्ट्री रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉपर के महंगा होने से AC की कीमतों में 7 से 10 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

कॉपर के दाम रिकॉर्ड स्तर पर

जनवरी की शुरुआत में घरेलू बाजार में कॉपर फ्यूचर्स 1,307 से बढ़कर करीब 1,330 रुपये प्रति किलो के आसपास कारोबार कर रहे हैं, जो अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉपर की कीमतें 12,000 डॉलर प्रति टन के करीब पहुंच गई हैं, जिसे साल 2025 का सबसे ऊंचा स्तर बताया जा रहा है।

क्यों बढ़ी कॉपर की कीमतें?

कॉपर की कीमतों में आई इस तेजी के पीछे कई वजहें हैं। ग्रीन एनर्जी ट्रांजिशन, इलेक्ट्रिक वाहनों की बढ़ती मांग और AI डेटा सेंटर्स में कॉपर की बढ़ती जरूरत ने डिमांड को तेज किया है। इसके अलावा चिली और इंडोनेशिया जैसी बड़ी कॉपर खदानों में आई दिक्कतों से सप्लाई भी प्रभावित हुई है।

कितनी बढ़ेंगी AC की कीमतें?

गोदरेज एंटरप्राइजेज ग्रुप के एप्लायंसेज बिजनेस के ईवीपी कमल नंदी के मुताबिक, AC कैटेगरी में इनपुट कॉस्ट 8 से 10 प्रतिशत तक बढ़ चुकी है। इसका असर आने वाले दिनों में बाजार में दिखेगा और AC की कीमतों में 7 से 8 प्रतिशत तक का इजाफा हो सकता है।

इस कड़ी में वोल्टास, हवल्स, क्रॉम्पटन ग्रीव्स और पॉलीकैब जैसी कई बड़ी कंपनियां भी AC के दाम बढ़ाने की तैयारी में हैं। ऐसे में गर्मी बढ़ने से पहले AC खरीदने की सोच रहे ग्राहकों को अब ज्यादा कीमत चुकानी पड़ सकती है।
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!