सोने की बढ़ती कीमतों ने बदल दिया शादी का शॉपिंग ट्रेंड, अब छा गया Diamonds का जलवा

Edited By Updated: 13 Nov, 2025 06:05 PM

customers have avoided gold during the wedding season increasing diamonds deman

साल 2025 में सोने की कीमतों ने नए रिकॉर्ड बना दिए हैं। दिवाली से पहले ही 16 अक्टूबर को MCX पर सोना ₹1,28,395 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था, जो अब तक का सबसे ऊंचा भाव है। इस साल 12 नवंबर तक सोना 62% से अधिक महंगा हो चुका है। नतीजा यह हुआ कि...

बिजनेस डेस्कः साल 2025 में सोने की कीमतों ने नए रिकॉर्ड बना दिए हैं। दिवाली से पहले ही 16 अक्टूबर को MCX पर सोना ₹1,28,395 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था, जो अब तक का सबसे ऊंचा भाव है। इस साल 12 नवंबर तक सोना 62% से अधिक महंगा हो चुका है। नतीजा यह हुआ कि शादियों के सीजन में भी ग्राहक पारंपरिक सोने से दूर होकर सस्ते और आकर्षक विकल्पों, खासकर लैब-ग्रोन डायमंड (LGD) की ओर रुख कर रहे हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में लैब-ग्रोन डायमंड्स की मांग पिछले साल की तुलना में कई गुना बढ़ी है। डेलॉइट इंडिया के पार्टनर प्रवीण गोविन्दु का कहना है कि शादियों का सीजन खत्म होने के बाद यह ट्रेंड और स्पष्ट दिखेगा लेकिन शुरुआती संकेत बताते हैं कि खरीदार चाहे दूल्हा-दुल्हन हों या गिफ्ट देने वाले, अब बड़े सोलिटेयर और ब्राइडल पीस में LGD को ही प्राथमिकता दे रहे हैं।

Limelight Lab Grown Diamonds की एमडी पूजा सेठ माधवन के अनुसार, उनकी कंपनी की डिमांड पिछले साल की तुलना में 2.5 गुना तक बढ़ी है। ग्राहक अब आत्मविश्वास से लैब-ग्रोन डायमंड खरीद रहे हैं, क्योंकि यह क्वालिटी में असली डायमंड जैसा है लेकिन कीमत में काफी किफायती है।

मुंबई की कंपनी Lucira के को-फाउंडर रुपेश जैन ने बताया कि एंगेजमेंट रिंग्स, टेनिस ब्रेसलेट्स और ब्राइडल कलेक्शन की बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है। कई ग्राहक अब शादी के दिन के साथ-साथ पूरे फेस्टिव सीजन के लिए अलग-अलग LGD ज्वेलरी खरीद रहे हैं।

GenZ और मिलेनियल्स के बीच ट्रेंड

नए जमाने के खरीदार अब ज्वेलरी को निवेश नहीं बल्कि फैशन एक्सेसरी की तरह देख रहे हैं। वे ऐसे गहने चाहते हैं जो हर मौके पर पहने जा सकें और बजट में भी रहें। यही वजह है कि लैब-ग्रोन डायमंड्स ने भारतीय ज्वेलरी मार्केट में अपनी खास जगह बना ली है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!