Elon Musk की नेटवर्थ में 15.3 अरब डॉलर की गिरावट, Tesla पर पड़ा राजनीतिक फैसले का असर

Edited By Updated: 08 Jul, 2025 01:07 PM

elon musk s net worth fell 15 3 billion political decision affected tesla

टेस्ला इंक के शेयरों में सोमवार, 7 जुलाई 2025 को 6.8% की भारी गिरावट आई, जिससे कंपनी के मार्केट कैप में 68 अरब डॉलर से अधिक की कमी दर्ज की गई। गिरावट की वजह बनी एलन मस्क द्वारा ‘अमेरिका पार्टी’ नाम से नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा, जिसे उन्होंने ट्रंप...

बिजनेस डेस्कः टेस्ला इंक के शेयरों में सोमवार, 7 जुलाई 2025 को 6.8% की भारी गिरावट आई, जिससे कंपनी के मार्केट कैप में 68 अरब डॉलर से अधिक की कमी दर्ज की गई। गिरावट की वजह बनी एलन मस्क द्वारा ‘अमेरिका पार्टी’ नाम से नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा, जिसे उन्होंने ट्रंप प्रशासन के टैक्स और स्पेंडिंग बिल के विरोध में शुरू किया है।

मस्क की नेटवर्थ में 15.3 अरब डॉलर की गिरावट

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, इस गिरावट के चलते एलन मस्क की संपत्ति में 15.3 अरब डॉलर की कमी आई है। जून में ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ को लेकर मस्क और ट्रंप के बीच टकराव के बाद से यह टेस्ला के शेयरों में सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट मानी जा रही है।

राजनीतिक तनाव का असर कारोबार पर

कभी ट्रंप के करीबी माने जाने वाले मस्क ने अब उनके आर्थिक एजेंडे के खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल दिया है। मस्क का कहना है कि ट्रंप का 'बिग ब्यूटीफुल बिल' भारी टैक्स कटौती और सरकारी खर्च को बढ़ावा देता है, जिससे:

नौकरियों पर खतरा पैदा होगा

स्टार्टअप और इनोवेशन सेक्टर को नुकसान होगा और अमेरिकी अर्थव्यवस्था पर 3 ट्रिलियन डॉलर का बजट घाटा आएगा

मस्क का इस्तीफा और ट्रंप से दूरी

2024 चुनावों में ट्रंप के समर्थक और डोनर रहे मस्क को चुनाव जीतने के बाद 'डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE)' का प्रमुख बनाया गया था, जिसका उद्देश्य संघीय बजट में कटौती और सरकारी खर्च में सुधार लाना था। मई 2025 में मस्क ने इस पद से इस्तीफा दे दिया और ट्रंप के आर्थिक नीतियों की सार्वजनिक आलोचना शुरू कर दी। यहीं से दोनों के रिश्तों में खटास आ गई।
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!