Edited By jyoti choudhary,Updated: 30 Jan, 2026 11:54 AM

शुक्रवार (30 जनवरी, 2026) को वित्तीय बाजारों में एक साथ बिकवाली देखने को मिल रही है। शेयर बाजार, सोना-चांदी, क्रिप्टोकरेंसी, कमोडिटी मार्केट लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं, जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ गई।
बिजनेस डेस्कः शुक्रवार (30 जनवरी, 2026) को वित्तीय बाजारों में एक साथ बिकवाली देखने को मिल रही है। शेयर बाजार, सोना-चांदी, क्रिप्टोकरेंसी, कमोडिटी मार्केट लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं, जिससे निवेशकों की चिंता बढ़ गई।
बजट से पहले भारतीय शेयर बाजार में सतर्कता के चलते भारी दबाव देखने को मिला। सेंसेक्स 600 अंकों से ज्यादा टूट गया, जबकि निफ्टी 25,300 के अहम स्तर से नीचे फिसल गया। महज कुछ ही मिनटों में निवेशकों की करीब 4 लाख करोड़ रुपए की संपत्ति घट गई। शेयर बाजार में गिरावट के 5 बड़े कारण
कमोडिटी मार्केट में हलचल
वहीं MCX पर सोने-चांदी की कीमतों में भी बड़ी गिरावट आई है। सोने 29 जनवरी के 183962 बंद भाव से आज 8,862 रुपए लुढ़क गया है। सोने का दिन का उच्च भाव 1,83,493 और 1,75,100 रुपए के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया।
वहीं चांदी के वायदा भाव की MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट 23,993 रुपए की गिरावट के साथ 3,75,900 रुपए का निचला स्तर छू लिया। पिछला बंद भाव 3,99,893 रुपए था। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 18,693 रुपए की गिरावट के साथ 3,81,200 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा था। चांदी का आज हाई लेवल 3,89,986 रुपए है। इसी के साथ कॉपर में भी 1.48 फीसदी की गिरावट आई है।
यह भी पढ़ें: Gold Silver crash: औंधे मुंह गिरे सोने-चांदी के दाम, 30 जनवरी को आई तेज गिरावट
सोना-चांदी में गिरावट के कारण
अमेरिकी डॉलर इंडेक्स में हल्की मजबूती के चलते आज बाजारों पर दबाव दिखा। फेडरल रिजर्व के ब्याज दरें स्थिर रखने और महंगाई 2% लक्ष्य से ऊपर रहने के संकेत से डॉलर को सपोर्ट मिला। वहीं, बेरोजगारी दावों में कमी और ईरान को लेकर बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव ने भी निवेशकों की सतर्कता बढ़ा दी।
यह भी पढ़ें: ICICI Credit Card यूजर्स को झटका, 1 फरवरी से बंद हो जाएंगी ये सर्विसेज
क्रिप्टो मार्केट भी लाल निशान में
क्रिप्टो बाजार भी दबाव में रहा। बिटकॉइन में तेज गिरावट दर्ज की गई और यह अपने हालिया उच्च स्तर से काफी नीचे कारोबार करता नजर आया। पिछले 24 घंटे में 6.14% की गिरावट के बाद इसकी कीमत $82,742.64 पर आ गई। इस बड़ी गिरावट के पीछे अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ रहे भू राजनीतिक तनाव, अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैंक के अध्यक्ष के लिए नए नाम की तलाश और बिटकॉइन का बड़े लेवल पर हुआ लिक्विडेशन है। इथेरियम की कीमत में पिछले 24 घंटे में 7.83% की बड़ी गिरावट के बाद कीमत $2,737.76 पर आ गई।