Edited By jyoti choudhary,Updated: 19 Jun, 2025 09:47 AM

अगर आप आज गोल्ड ज्वेलरी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये आपके लिए सही समय साबित हो सकता है। MCX पर सोने की कीमतों में गिरावट आई है। चांदी भी अपने हाई लेवल से फिसली है।
बिजनेस डेस्कः आज सोने-चांदी की कीमतों में एक बार फिर गिरावट जारी है। हाई लेवल बनाने के बाद दोनों कीमती धातुओं में बड़ी गिरावट आई है। गुरुवार (19 जून) को MCX पर सोने की कीमत 0.28 फीसदी लुढ़क कर 99,255 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है। चांदी भी रिकॉर्ड लेवल से फिसलकर 1,08,303 रुपए प्रति किग्रा पर है। इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट आई है।
सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमत
इजरायल-ईरान संघर्ष के छठे दिन भी जारी रहने के बीच निवेशकों का सुरक्षित निवेश वाली परिसंपत्तियों में झुकाव बढा है। इससे बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 1,000 रुपए बढ़कर 1,08,200 रुपए प्रति किलोग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई, जबकि सोना 540 रुपए बढ़कर एक लाख रुपए प्रति 10 ग्राम से ऊपर रहा। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है। सर्राफा संघ के अनुसार, मंगलवार को पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 1,07,200 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।
आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के एवीपी (जिंस एवं मुद्रा) मनीष शर्मा ने कहा, ‘‘बाजार प्रतिभागी निकट भविष्य में सतर्कतापूर्वक तेजी का रुख अपनाए हुए हैं, क्योंकि उन्हें आज रात होने वाली अमेरिकी एफओएमसी (फेडरल ओपन मार्केट कमेटी) की बैठक से और अधिक संकेतों का इंतजार है।''