इस देश में सोने की लंबी छलांग, 4.30 लाख के पार हो गई कीमत!

Edited By Updated: 19 Nov, 2025 06:48 PM

gold crosses 4 lakh mark buyers should remain calm

सोने की कीमतों में लगातार तेजी जारी है। 1 तोला सोने की कीमत 4.30 लाख रुपए के पार हो गई है। अरे रुकिए जरा...आपको परेशान होने की जरूरत नहीं। पाकिस्तान में सोने की कीमतों ने एक बार फिर नए रिकॉर्ड की तरफ रुख कर लिया है। बुधवार को ग्लोबल गोल्ड मार्केट...

बिजनेस डेस्कः सोने की कीमतों में लगातार तेजी जारी है। 1 तोला सोने की कीमत 4.30 लाख रुपए के पार हो गई है। अरे रुकिए जरा...आपको परेशान होने की जरूरत नहीं। पाकिस्तान में सोने की कीमतों ने एक बार फिर नए रिकॉर्ड की तरफ रुख कर लिया है। बुधवार को ग्लोबल गोल्ड मार्केट में आई तेज तेजी का सीधा असर पाकिस्तानी बाजार पर पड़ा और 1 तोला सोना 4.31 लाख रुपए के स्तर पर पहुंच गया। भारत में कीमतें स्थिर हैं, इसलिए भारतीय खरीदारों को घबराने की जरूरत नहीं है।

ग्लोबल गोल्ड में जोरदार छलांग

अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में आज सोना 79 डॉलर प्रति औंस उछलकर 4,092 डॉलर तक पहुंच गया। इस बढ़त का असर पाकिस्तान के लोकल बाजार पर तुरंत दिखाई दिया।

यह भी पढ़ें: गोल्ड-सिल्वर की कीमतों में तेज उछाल, एक्सपर्ट्स बोले- अभी है खरीदारी का सही समय 

पाकिस्तान में सोने की नई कीमतें

ऑल पाकिस्तान जेम्स एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (APGJSA) के अनुसार:

  • प्रति तोला सोना: ₹7,900 बढ़कर ₹4,31,562
  • 10 ग्राम सोना: ₹6,773 बढ़कर ₹3,69,994

ट्रेडर्स का कहना है कि ग्लोबल मार्केट की रफ्तार अगले कुछ दिनों तक कीमतों में नए मूवमेंट ला सकती है।

यह भी पढ़ें: चांदी में आएगा जबरदस्त उछाल, इस लेवल तक जाएंगी कीमतें

मंगलवार को गिरी थी कीमत

मंगलवार को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई थी जबकि इंटरनेशनल मार्केट एक सप्ताह के निचले स्तर से रिकवर हो रही थी। एपीजीजेएसए के मुताबिक मंगलवार को लोकल मार्केट में प्रति तोला सोना 7000 रुपए गिर कर 4,23,662 रुपए पर आ गया था इसी तरह 10 ग्राम सोना 6002 रुपए घट कर 3,63,221 रुपए पर बंद हुआ था।

भारत में क्या है सोने की कीमत

भारत में इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) के 12:30 p.m. रेट सेशन के मुताबिक भारत में 999 प्यूरीटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत आज 123448 रुपए रही। यह कल 18:30 p.m. के क्लोजिंग रेट 122180 रुपए से लगभग 1.04 प्रतिशत ज्यादा है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!