Gold की चमक बढ़ेगी और ज्यादा, छू सकता है ₹3.61 लाख प्रति 10 ग्राम का लेवल

Edited By Updated: 11 Sep, 2025 06:29 PM

gold s shine will increase further touch level rs3 61 lakh

सोने की कीमतें भारत में लगातार रिकॉर्ड स्तर छू रही है और त्योहार व शादी का सीजन नजदीक होने के चलते खरीदार असमंजस में हैं कि खरीदारी अभी करें या इंतजार करें। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्मों का अनुमान है कि गोल्ड में तेजी का सिलसिला जारी रहेगा और अगले कुछ...

बिजनेस डेस्कः सोने की कीमतें भारत में लगातार रिकॉर्ड स्तर छू रही है और त्योहार व शादी का सीजन नजदीक होने के चलते खरीदार असमंजस में हैं कि खरीदारी अभी करें या इंतजार करें। ग्लोबल ब्रोकरेज फर्मों का अनुमान है कि गोल्ड में तेजी का सिलसिला जारी रहेगा और अगले कुछ सालों में इसकी कीमतों में 229% तक की बड़ी बढ़ोतरी संभव है।

सोने के दाम बढ़ने की बड़ी वजह वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता और भारतीयों की परंपरागत खरीदारी है। IBJA की वाइस प्रेसिडेंट अक्षा कम्बोज के मुताबिक सही समय पर खरीदना मुश्किल है, इसलिए किस्तों में निवेश करना बेहतर रणनीति है।

एक्सपर्ट्स का क्या है अनुमान

फिलहाल सोना $3,650 प्रति औंस पर है। एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि निकट भविष्य में यह $3,700–$3,800 तक जा सकता है, हालांकि शॉर्ट टर्म में 2–5% की गिरावट भी संभव है। वर्तमान में भारत में सोने का भाव ₹1.10 लाख प्रति 10 ग्राम है। Swiss Asia का कहना है कि 2032 तक सोना ₹2.40 लाख से ₹3.61 लाख प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है।

दूसरी ओर, सिटीग्रुप ने सोने की कीमतों में 9.6% और गोल्डमैन सैक्स ने 37% की तेजी का अनुमान जताया है। निवेश रणनीति को लेकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि एकमुश्त खरीदारी की बजाय किस्तों में निवेश करना ज्यादा सुरक्षित है। निवेशक 20–30% अभी निवेश कर सकते हैं और बाकी कैश रिजर्व रखें ताकि गिरावट आने पर और खरीदारी कर सकें।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!