Gold Touch New Record level: सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड, 10g गोल्ड के लिए देने होंगे इतने लाख रुपए

Edited By Updated: 09 Sep, 2025 10:26 AM

gold sets a new record you will have to pay this many lakh rupees for 10g gold

कल सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सोने में बड़ी गिरावट के बाद आज (9 सितंबर) फिर सोने में बड़ा उछाल दर्ज किया गया है। मंगलवार को सोने ने नया रिकॉर्ड बनाया है। खबर लिखे जाने के समय MCX पर सोने का भाव 1,09,204 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। चांदी...

बिजनेस डेस्कः कल सप्ताह के पहले दिन सोमवार को सोने में बड़ी गिरावट के बाद आज (9 सितंबर) फिर सोने में बड़ा उछाल दर्ज किया गया है। मंगलवार को सोने ने नया रिकॉर्ड बनाया है। खबर लिखे जाने के समय MCX पर सोने का भाव 1,09,204 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। चांदी की कीमत में भी 0.33 फीसदी का उछाल आया है, ये 1,25,985 रुपए प्रति किग्रा पर है।

राजधानी में सोने की कीमत

सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतें अपने रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गईं और 200 रुपए की गिरावट के साथ 1,07,670 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गईं। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 200 रुपए टूटकर 1,06,800 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रह गई। शनिवार को, राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 900-900 रुपए बढ़कर क्रमशः 1,07,870 रुपए प्रति 10 ग्राम और 1,07,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंच गया था। चांदी भी बिकवाली के दबाव में रही और 1,000 रुपए की गिरावट के साथ 1,26,000 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गई। शनिवार को चांदी 1,27,000 रुपए प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गई थी। 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘सोना अब भी तेजड़ियों के नियंत्रण में है; सोमवार को शुरुआती कारोबार में इसकी थोड़ी कमजोर शुरुआत हुई। हालांकि, सुरक्षित निवेश की मांग, ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद और स्थिर अमेरिकी डॉलर के समर्थन से, यह शुरुआती गिरावट से उबरकर तेजी की ओर बढ़ा।" 
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!