Edited By Mansa Devi,Updated: 26 Jan, 2026 05:33 PM

गणतंत्र दिवस के मौके पर हर साल लोग WhatsApp पर एक-दूसरे को बधाइयां देते हैं, लेकिन ज्यादातर मैसेज वही पुराने “Happy Republic Day” GIF और इमेज तक सीमित रह जाते हैं। अगर आप इस बार कुछ अलग और खास करना चाहते हैं, तो WhatsApp पर AI से बना कस्टम स्टिकर या...
नेशनल डेस्क: गणतंत्र दिवस के मौके पर हर साल लोग WhatsApp पर एक-दूसरे को बधाइयां देते हैं, लेकिन ज्यादातर मैसेज वही पुराने “Happy Republic Day” GIF और इमेज तक सीमित रह जाते हैं। अगर आप इस बार कुछ अलग और खास करना चाहते हैं, तो WhatsApp पर AI से बना कस्टम स्टिकर या फोटो एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। Meta AI की मदद से अब आप अपने मनपसंद रिपब्लिक डे स्टिकर कुछ ही सेकंड में तैयार कर सकते हैं और दोस्तों व परिवार के साथ देशभक्ति का रंग और भी खास अंदाज में साझा कर सकते हैं।
WhatsApp पर पहले से भी मिलते हैं रिपब्लिक डे स्टिकर
WhatsApp के स्टिकर सेक्शन में पहले से ही गणतंत्र दिवस से जुड़े कई स्टिकर मौजूद होते हैं। यूजर्स इन्हें सीधे सर्च करके चैट में भेज सकते हैं। हालांकि, अगर आप चाहते हैं कि आपका मैसेज सबसे अलग नजर आए, तो Meta AI आपको पूरी तरह नया और कस्टमाइज्ड स्टिकर बनाने की सुविधा देता है, जो किसी और के पास नहीं होगा।
AI की मदद से WhatsApp पर कैसे बनता है स्टिकर
AI से स्टिकर बनाने के लिए सबसे पहले अपने फोन में WhatsApp खोलना होता है। इसके बाद किसी भी पर्सनल या ग्रुप चैट में जाकर मैसेज टाइप करने वाली जगह पर मौजूद इमोजी आइकन पर टैप करें। यहां स्टिकर टैब खोलने पर सर्च बार के नीचे ‘Create’ का विकल्प दिखेगा। इस पर टैप करने के बाद “Generate with AI” चुनना होता है, जिसके बाद आप अपना स्टिकर बनाने की प्रक्रिया शुरू कर सकते हैं।
बेहतर स्टिकर के लिए सही प्रॉम्प्ट है जरूरी
AI से अच्छा और मनचाहा स्टिकर पाने के लिए सही प्रॉम्प्ट लिखना बहुत जरूरी होता है। प्रॉम्प्ट में आपको साफ-साफ बताना होता है कि आप किस तरह का स्टिकर चाहते हैं। जैसे, आप रिपब्लिक डे, तिरंगा, अशोक चक्र या 26 जनवरी से जुड़ी थीम का जिक्र कर सकते हैं। प्रॉम्प्ट जितना स्पष्ट और सटीक होगा, AI उतना ही बेहतर स्टिकर तैयार करेगा।
कुछ ही सेकंड में मिलते हैं कई डिजाइन ऑप्शन
प्रॉम्प्ट डालते ही WhatsApp कुछ ही सेकंड में आपके सामने कई अलग-अलग स्टिकर डिजाइन पेश कर देता है। इनमें से जो डिजाइन आपको पसंद आए, उस पर टैप करते ही आप उसे सीधे चैट में भेज सकते हैं। चुना गया स्टिकर अपने आप आपके “Recent” स्टिकर सेक्शन में सेव भी हो जाता है, जिससे आप बाद में भी उसे आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर समझ न आए तो ये प्रॉम्प्ट कर सकते हैं ट्राई
जो यूजर्स पहली बार AI स्टिकर बना रहे हैं और जिन्हें समझ नहीं आ रहा कि क्या लिखें, उनके लिए कुछ तैयार आइडियाज भी काम आ सकते हैं। तिरंगे के रंगों से बना भारत का नक्शा, सैल्यूट करता हुआ भारतीय बच्चा, क्रिएटिव टेक्स्ट में Republic Day 2026 या चमकता हुआ अशोक चक्र जैसे आइडियाज AI को बेहतर आउटपुट देने में मदद करते हैं।
Meta AI इस्तेमाल करते समय रखें ये बात ध्यान में
Meta AI का इस्तेमाल करते समय यह जानना जरूरी है कि Meta अपने AI चैटबॉट के साथ आपकी बातचीत के आधार पर Facebook, Instagram, Messenger और WhatsApp पर आपको विज्ञापन दिखा सकता है। इसलिए यूजर्स को AI का इस्तेमाल करते समय अपनी प्राइवेसी को लेकर सतर्क रहना चाहिए।
AI नहीं चाहिए तो क्या हैं दूसरे रास्ते
अगर आप AI से स्टिकर नहीं बनाना चाहते, तो WhatsApp के स्टिकर सेक्शन में जाकर “Republic Day” सर्च करके पहले से बने स्टिकर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा Sticker.ly, Picsart और Stickify जैसे ऐप्स की मदद से भी कस्टम स्टिकर बनाए जा सकते हैं। इन ऐप्स में फोटो का बैकग्राउंड हटाने, टेक्स्ट जोड़ने और अपनी पसंद के डिजाइन तैयार करने की सुविधा मिलती है।
Republic Day 2026 को बनाएं कुछ अलग
इस गणतंत्र दिवस पर अगर आप अपने मैसेज को सबसे अलग और यादगार बनाना चाहते हैं, तो AI से बने WhatsApp स्टिकर और फोटो आपके जश्न को नया रंग दे सकते हैं। थोड़ी सी क्रिएटिविटी और सही आइडिया के साथ आप अपने शुभकामना संदेश को भी खास बना सकते हैं।