हिंदुस्तान कॉपर के शेयरों में जबरदस्त उछाल, 52-हफ्ते के हाई पर पहुंचा

Edited By Updated: 29 Jan, 2026 01:36 PM

hindustan copper shares surge reaching a 52 week high

गुरुवार को हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली और यह 52-हफ्ते के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। पिछले चार कारोबारी सत्रों में शेयर करीब 40 फीसदी उछल चुका है, जबकि बीते 30 दिनों में इसमें लगभग 50 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है।...

बिजनेस डेस्कः गुरुवार को हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली और यह 52-हफ्ते के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। पिछले चार कारोबारी सत्रों में शेयर करीब 40 फीसदी उछल चुका है, जबकि बीते 30 दिनों में इसमें लगभग 50 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। लंबी अवधि में देखें तो छह महीनों में शेयर 180 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है।

गुरुवार को बीएसई पर हिंदुस्तान कॉपर का शेयर 19.84 फीसदी उछलकर 758.25 रुपए पर पहुंच गया। इस तेजी की शुरुआत पिछले सप्ताह से हुई थी। 22 जनवरी को शेयर 531.80 रुपए पर बंद हुआ था, जिसके बाद इसमें लगातार मजबूती बनी हुई है। मंगलवार को शेयर में 5 फीसदी और बुधवार को 12.5 फीसदी की तेजी आई थी।

ग्लोबल मार्केट में तांबे की कीमतों का असर

हिंदुस्तान कॉपर के शेयरों में आई इस तेजी के पीछे वैश्विक बाजारों में तांबे की कीमतों में तेज उछाल एक बड़ा कारण माना जा रहा है। गुरुवार को MCX पर जनवरी डिलीवरी वाले तांबे के भाव 5 फीसदी से ज्यादा चढ़कर 1,350 रुपए प्रति किलोग्राम के पार पहुंच गए।

भू-राजनीतिक तनाव, व्यापार को लेकर अनिश्चितता और अमेरिकी डॉलर में कमजोरी के चलते तांबे की मांग में इजाफा हुआ है, जिससे कीमतों को मजबूती मिली है।

तांबा ऑल-टाइम हाई पर

इंडसइंड सिक्योरिटीज के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी के मुताबिक, तांबा अपने ऑल-टाइम हाई पर पहुंच चुका है। उन्होंने बताया कि तांबे के फ्यूचर्स में करीब 5 फीसदी की तेजी आई और भाव 6.2 डॉलर प्रति पाउंड के ऊपर चला गया। निवेशक तेजी से रियल एसेट्स जैसे सोना, चांदी और तांबे की ओर रुख कर रहे हैं, क्योंकि वैश्विक भू-राजनीतिक और व्यापारिक अनिश्चितताओं के बीच डॉलर कमजोर हुआ है।

मजबूत फंडामेंटल ने दी और ताकत

एक्सपर्ट्स का कहना है कि तांबे के फंडामेंटल भी मजबूत बने हुए हैं। सप्लाई की कमी और औद्योगिक मांग में मजबूती ने कीमतों को सहारा दिया है। खासतौर पर रिन्यूएबल एनर्जी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते इस्तेमाल के चलते तांबे की मांग में तेजी आई है।

हालांकि शंघाई, लंदन और न्यूयॉर्क में तांबे का स्टॉक हाल के हफ्तों में बढ़ा है और कुल वैश्विक स्टॉक 9 लाख टन के पार चला गया है, इसके बावजूद बाजार में मांग का दबदबा बना हुआ है।

नए तांबे के ब्लॉक से बढ़ी उम्मीदें

कंपनी से जुड़ी सकारात्मक खबरों ने भी शेयर को और मजबूती दी है। पिछले सप्ताह हिंदुस्तान कॉपर ने जानकारी दी थी कि वह मध्य प्रदेश में एक नए तांबे के ब्लॉक के लिए प्रेफर्ड बिडर बनकर उभरी है। इससे भविष्य में उत्पादन बढ़ने और ग्रोथ की संभावनाएं मजबूत हुई हैं, खासकर ऐसे समय में जब वैश्विक स्तर पर तांबे की मांग लगातार बढ़ रही है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!