Edited By jyoti choudhary,Updated: 05 Jun, 2025 05:18 PM

देश में कार्यालयों में काम करने वाले लोगों की नियुक्ति में मई में 22 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। फाउंडिट इनसाइट्स ट्रैकर (एफआईटी) की रिपोर्ट के अनुसार, दफ्तरों में काम करने वाले (व्हाइट कॉलर) लोगों की नियुक्ति में मासिक आधार पर मई में मामूली दो...
मुंबईः देश में कार्यालयों में काम करने वाले लोगों की नियुक्ति में मई में 22 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। फाउंडिट इनसाइट्स ट्रैकर (एफआईटी) की रिपोर्ट के अनुसार, दफ्तरों में काम करने वाले (व्हाइट कॉलर) लोगों की नियुक्ति में मासिक आधार पर मई में मामूली दो प्रतिशत की वृद्धि ने हालांकि भर्ती की गति में अस्थायी नरमी का संकेत दिया है। एफआईटी के अनुसार, सालाना आधार पर वृद्धि की प्रमुख वजह उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र रहा जिसमें भर्ती में 70 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।
लॉजिस्टिक और परिवहन क्षेत्र ने पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ मासिक वृद्धि को बढ़ावा दिया। प्रबंधन के वरिष्ठ पदों पर भर्ती में सालाना आधार पर सर्वाधिक 36 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जो मजबूत नेतृत्व नियुक्ति का संकेत है। रिपोर्ट में कहा गया कि शहरों में मुंबई सबसे मजबूत 23 प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि दर के साथ शीर्ष पर रहा।
फाउंडिट की उपाध्यक्ष अनुपमा भीमराजका (विपणन) ने कहा, ‘‘कार्यालयों में कार्यरत लोगों की नियुक्ति में लगातार वृद्धि भारत के बदलते आर्थिक परिदृश्य और कुशल प्रतिभाओं की बढ़ती मांग को दर्शाती है। नेतृत्व से लेकर नए (फ्रेशर) स्तर तक की भूमिकाओं में उद्योग मजबूती एवं चपलता दिखा रहे हैं। इसमें महानगर सबसे आगे हैं और मझोले शहर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।'' फाउंडिट इनसाइट्स ट्रैकर (एफआईटी), फाउंडिट डॉट इन का नौकरी संबंधी गतिविधि की ऑनलाइन उपलब्ध जानकारियों का एक व्यापक मासिक विश्लेषण है।