दिल्ली-एनसीआर में अप्रैल-जून में घरों की बिक्री 19% घटी, नई आपूर्ति में भी गिरावट

Edited By jyoti choudhary,Updated: 03 Jul, 2022 02:42 PM

home sales down 19 in delhi ncr in april june fall in new supply

दिल्ली-एनसीआर में घरों की बिक्री अप्रैल-जून, 2022 में तिमाही आधार पर 19 प्रतिशत घटकर 15,340 इकाई रह गई। संपत्ति सलाहकार एनारॉक ने यह जानकारी दी है। एनारॉक के मुताबिक, संपत्ति की कीमतों में वृद्धि के साथ ही आवास ऋण दरों के बढ़ने से मांग पर असर पड़ा...

नई दिल्लीः दिल्ली-एनसीआर में घरों की बिक्री अप्रैल-जून, 2022 में तिमाही आधार पर 19 प्रतिशत घटकर 15,340 इकाई रह गई। संपत्ति सलाहकार एनारॉक ने यह जानकारी दी है। एनारॉक के मुताबिक, संपत्ति की कीमतों में वृद्धि के साथ ही आवास ऋण दरों के बढ़ने से मांग पर असर पड़ा है। दिल्ली-एनसीआर में जनवरी-मार्च, 2022 में आवासीय बिक्री 18,835 इकाई थी। 

एनारॉक के आंकड़ों के अनुसार, समीक्षाधीन अवधि में दिल्ली-एनसीआर में नयी पेशकश या आपूर्ति 56 प्रतिशत घटकर 4,070 इकाई रह गई, जो इससे पिछली तिमाही में 9,300 इकाई थी। इस क्षेत्र में बिना बिके घरों की संख्या जून तिमाही के अंत में सात प्रतिशत घटकर 1,41,235 इकाई रह गई, जो 31 मार्च 2022 को 1,51,500 इकाई थी। 

एनारॉक ने कहा कि गुरुग्राम में घरों की बिक्री 8,850 इकाइयों से घटकर 7,580 इकाई रह गई। यहां नयी पेशकश 7,890 इकाइयों से घटकर 2,830 इकाई रह गई है। नोएडा में आवास की बिक्री अप्रैल-जून, 2022 में घटकर 1,650 इकाई रह गई, जो इससे पिछली तिमाही में 2,045 इकाई थी। शहर में जून तिमाही में कोई भी नई पेशकश नहीं हुई। ग्रेटर नोएडा में घरों की बिक्री 3,450 इकाइयों से गिरकर 2,750 इकाई रह गई, जबकि नई पेशकश में बढ़ोतरी देखने को मिली। दिल्ली-एनसीआर के अन्य क्षेत्रों में भी घरों की बिक्री में गिरावट का रुख रहा। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!