10 Rupee Coin: अगर आपके पास है 10 रुपए का सिक्का, तो जरूर पढ़ें ये खबर, RBI ने जारी किया नया बयान

Edited By Updated: 07 Oct, 2025 01:30 PM

if you have 10 rupee coin definitely read this news

हाल के दिनों में बाजार में 10 रुपए के सिक्कों को लेकर भ्रम फैल रहा है। कई लोग दुकानों पर यह कहते सुनाई देते हैं, "साहब, यह सिक्का नहीं है, दूसरा दे दीजिए।" अलग-अलग डिज़ाइन और रूप वाले सिक्कों को देखकर कई लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि कौन सा असली है और...

बिजनेस डेस्कः हाल के दिनों में बाजार में 10 रुपए के सिक्कों को लेकर भ्रम फैल रहा है। कई लोग दुकानों पर यह कहते सुनाई देते हैं, "साहब, यह सिक्का नहीं है, दूसरा दे दीजिए।" अलग-अलग डिज़ाइन और रूप वाले सिक्कों को देखकर कई लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि कौन सा असली है और कौन सा नकली। इसी कारण कई व्यापारी और आम जनता इन सिक्कों को लेने से हिचकिचा रहे हैं, लेकिन क्या वाकई इन सिक्कों पर बैन लगा दिया गया है? आइए जानें....

10 रुपए का सिक्का: इतिहास और डिजाइन

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पहली बार 2005 में 10 रुपए का सिक्का जारी किया और 2006 में जनता के लिए उपलब्ध कराया। यह भारत का पहला द्विधात्विक सिक्का था यानी दो प्रकार की धातुओं से बना सिक्का।

  • मूल भाग: तांबा-निकल
  • बाहरी घेरा: एल्युमीनियम-कांसे

इसके बाद से RBI ने 14 से अधिक अलग-अलग डिजाइन जारी किए हैं। ये डिज़ाइन विभिन्न अवसरों और मांग के अनुसार बदलते रहे लेकिन सभी सिक्के कानूनी रूप से वैध हैं।

रुपए का प्रतीक और अफवाहें

2011 में, भारत सरकार ने आधिकारिक तौर पर रुपए का प्रतीक चिह्न (₹) जारी किया। इस तारीख के बाद जारी सिक्कों पर यह प्रतीक होगा लेकिन पुराने सिक्कों पर नहीं। इसी को लेकर अफवाहें फैलीं कि बिना प्रतीक वाले सिक्के नकली हैं। विशेष रूप से नोटबंदी के दौरान यह झूठ तेजी से फैल गया।

RBI की सफाई

RBI ने साफ कहा है, "प्रचलन में मौजूद सभी 10 रुपए के सिक्के, चाहे उनके डिज़ाइन या प्रतीक कुछ भी हों, पूरी तरह वैध और असली हैं।" यानी सभी प्रकार के 10 रुपए के सिक्के बिना किसी हिचकिचाहट के स्वीकार किए जा सकते हैं। 

कुछ लोग जानबूझकर झूठी खबरें फैलाकर जनता और व्यापारियों में भ्रम पैदा कर रहे हैं। जब कोई सिक्का लंबे समय से प्रचलन में हो, तो उसके पुराने और नए डिजाइन का बाजार में एक साथ आना स्वाभाविक है लेकिन इसका गलत फायदा उठाकर गलतफहमी फैलाई जा रही है।
 
10 रुपए का सिक्का वैध मुद्रा है। इसे लेने से मना करना कानूनी नहीं है। अब आप बेधड़क इसे उपयोग कर सकते हैं और दूसरों को भी इसकी जानकारी दे सकते हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!