India's PC Market: भारत के पीसी बाजार में जोरदार बढ़ोतरी, नोटबुक और AI लैपटॉप की मांग में भारी उछाल

Edited By jyoti choudhary,Updated: 28 May, 2025 02:17 PM

india s pc market grows strongly demand for notebooks

भारत का पीसी बाजार लगातार सात तिमाहियों से बढ़ रहा है और यह बढ़ोतरी मामूली नहीं बल्कि काफी मजबूत है। 2025 की पहली तिमाही में भारत में 33 लाख डेस्कटॉप, लैपटॉप और वर्कस्टेशन की शिपिंग हुई, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 8.1% अधिक है, यह आंकड़ा...

बिजनेस डेस्कः भारत का पीसी बाजार लगातार सात तिमाहियों से बढ़ रहा है और यह बढ़ोतरी मामूली नहीं बल्कि काफी मजबूत है। 2025 की पहली तिमाही में भारत में 33 लाख डेस्कटॉप, लैपटॉप और वर्कस्टेशन की शिपिंग हुई, जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 8.1% अधिक है, यह आंकड़ा शोध फर्म IDC ने जारी किया है।

इस बढ़ोतरी के पीछे सबसे बड़ा कारण लैपटॉप की मांग में 13.8% की बढ़ोतरी है। जबकि डेस्कटॉप की बिक्री में थोड़ी गिरावट आई है, एआई-पावर्ड लैपटॉप्स यानी ऐसे लैपटॉप जिनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस फीचर्स होते हैं, की बिक्री में 185% का जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। ये अभी नई तकनीक हैं और आमतौर पर बहुत लोकप्रिय नहीं हुए हैं लेकिन इनमें रुचि तेजी से बढ़ रही है। इस तेजी के पीछे कई कारण हैं। सबसे पहले गणतंत्र दिवस सेल में भारी छूट और ऑफर मिले, साथ ही मार्च में ऑनलाइन रिटेलर्स ने भरपूर स्टॉक उपलब्ध करवाया। ऑनलाइन बिक्री में भी लगभग 22% की वृद्धि हुई है।

कारोबार की बात करें तो कंपनियां खासकर नोटबुक खरीद रही हैं लेकिन सरकारी खरीदारी में कमी आई है, जिसमें डेस्कटॉप की बिक्री में 27% से ज्यादा की गिरावट देखी गई है। ब्रांड की बात करें तो HP ने 29.1% के साथ सबसे बड़ा मार्केट शेयर बनाए रखा है, इसके बाद Lenovo और Dell हैं। HP खासकर व्यावसायिक ग्राहकों के बीच मजबूत रहा। Lenovo ने हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किया और Dell ने कमर्शियल मार्केट में अपनी पकड़ बनाए रखी। Acer और Asus भी पीछे नहीं रहे।

विशेषज्ञों का कहना है कि एआई लैपटॉप्स का उभरना एक महत्वपूर्ण ट्रेंड है। अधिक कंपनियां इन स्मार्ट मशीनों का उपयोग उत्पादकता और सुरक्षा बढ़ाने के लिए कर रही हैं। तो अगर आप नया लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं, तो आप अकेले नहीं हैं। भारत का पीसी बाजार तेजी से बढ़ रहा है और जितना स्मार्ट लैपटॉप होगा, उसकी मांग उतनी ही ज्यादा होगी।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!