Edited By jyoti choudhary,Updated: 17 Sep, 2025 10:53 AM

भारत और अमेरिका ने हालिया तनावों को दरकिनार करते हुए पारस्परिक लाभकारी व्यापार समझौते को जल्द पूरा करने के लिए प्रयास तेज करने का निर्णय लिया है। यह फैसला दोनों देशों के मुख्य वार्ताकारों के बीच नई दिल्ली में हुई सात घंटे लंबी बैठक के बाद लिया गया।
बिजनेस डेस्कः भारत और अमेरिका ने हालिया तनावों को दरकिनार करते हुए पारस्परिक लाभकारी व्यापार समझौते को जल्द पूरा करने के लिए प्रयास तेज करने का निर्णय लिया है। यह फैसला दोनों देशों के मुख्य वार्ताकारों के बीच नई दिल्ली में हुई सात घंटे लंबी बैठक के बाद लिया गया।
इस बैठक में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व ब्रेंडन लिंच (यूएसटीआर, दक्षिण और मध्य एशिया) ने किया, जबकि भारतीय पक्ष की अगुआई वाणिज्य मंत्रालय के विशेष सचिव राजेश अग्रवाल ने की। वाणिज्य मंत्रालय ने बयान में कहा कि द्विपक्षीय व्यापार की स्थायी महत्ता को देखते हुए कई पहलुओं पर सकारात्मक चर्चा हुई।
यह बैठक ऐसे समय में हुई है जब अमेरिका ने पिछले महीने भारतीय वस्तुओं पर अतिरिक्त शुल्क लगाया था। इसके चलते अगस्त में प्रस्तावित वार्ता टल गई थी। हालांकि, इस मुलाकात से छठे दौर की वार्ता का मार्ग प्रशस्त हो गया है। अगली बैठक की तारीख अभी तय नहीं हुई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनॉल्ड ट्रंप के बीच हाल ही में सोशल मीडिया पर सकारात्मक संदेशों के आदान-प्रदान ने भी बातचीत का माहौल सहज किया है। दोनों नेताओं ने फरवरी 2025 तक समझौते के पहले चरण को पूरा करने का लक्ष्य रखा था।
उद्योग जगत का मानना है कि अमेरिका, भारत के साथ व्यापार करार को लेकर गंभीर है। ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव के अजय श्रीवास्तव ने कहा कि अमेरिका समझौते के लिए उत्सुक दिख रहा है, भले ही उसके अधिकारी कभी-कभी भारत के खिलाफ सख्त बयान देते हों।