म्यूचुअल फंड में निवेशकों का बढ़ा भरोसा, SIP के जरिए निवेश किए 1.66 लाख करोड़

Edited By jyoti choudhary,Updated: 13 Dec, 2023 05:50 PM

investment through sip in mutual funds increased to rs1 66 lakh crore

व्यवस्थित निवेश योजनाओं (एसआईपी) के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश साल 2023 के पहले 11 महीनों में बढ़कर 1.66 लाख करोड़ रुपए हो गया। उद्योग निकाय एम्फी ने यह जानकारी दी है। एसआईपी के जरिए न्यूनतम निवेश की सीमा को 250 रुपए करने के सेबी के निर्णय से आने...

नई दिल्लीः व्यवस्थित निवेश योजनाओं (एसआईपी) के जरिए म्यूचुअल फंड में निवेश साल 2023 के पहले 11 महीनों में बढ़कर 1.66 लाख करोड़ रुपए हो गया। उद्योग निकाय एम्फी ने यह जानकारी दी है। एसआईपी के जरिए न्यूनतम निवेश की सीमा को 250 रुपए करने के सेबी के निर्णय से आने वाले समय में इस निवेश राशि में और उछाल आने की संभावना है।

एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार, इस साल नवंबर तक एसआईपी के जरिए किया गया कुल निवेश 1.66 लाख करोड़ रुपए रहा। यह राशि 2022 के समूचे साल में 1.5 लाख करोड़ रुपए, 2021 में 1.14 लाख करोड़ रुपए, 2020 में 97,000 करोड़ रुपए रही थी। मोतीलाल ओसवाल एएमसी के मुख्य कारोबार अधिकारी अखिल चतुर्वेदी ने उम्मीद जताई कि समग्र एसआईपी भागीदारी में साल-दर-साल लगातार स्वस्थ दर से वृद्धि जारी रहेगी। उन्होंने कहा, ‘‘उत्साही आर्थिक दृष्टिकोण और बढ़ी हुई बाजार भागीदारी के साथ एक अनुशासित और सुलभ निवेश विकल्प के रूप में एसआईपी को निवेशकों का साथ बने रहने की संभावना है। स्वस्थ रिटर्न की संभावना को देखते हुए एसआईपी में तेजी का रुझान समूचे 2024 तक जारी रहने की उम्मीद है।'' 

उद्योग विशेषज्ञों ने निवेश में वृद्धि के लिए कई कारकों को जिम्मेदार ठहराया है। इनमें एम्फी की तरफ से फैलाई जा रही जागरूकता, जनसांख्यिकी, इक्विटी निवेश पर मजबूत रिटर्न और निवेश में सहूलियत शामिल हैं। एसआईपी म्यूचुअल फंड कंपनियों की तरफ से पेश एक निवेश पद्धति है। इसमें एक व्यक्ति एकमुश्त निवेश के बजाय किसी चुनी हुई योजना में समय-समय पर निश्चित अंतराल पर एक निश्चित राशि का निवेश कर सकता है। वर्तमान में एसआईपी की न्यूनतम मासिक किस्त 500 रुपए तक हो सकती है लेकिन बाजार नियामक सेबी ने इसे और लोकप्रिय बनाने के लिए एसआईपी निवेश की न्यूनतम सीमा को 250 रुपए करने का फैसला किया है। 

आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी ए बालसुब्रमण्यम ने कहा कि छोटे आकार की एसआईपी होने से आबादी के निम्न आय वर्ग के लिए भी म्यूचुअल फंड में निवेश के दरवाजे खोलेंगे। मासिक एसआईपी अंशदान दिसंबर, 2022 के 11,305 करोड़ रुपए से बढ़कर नवंबर, 2023 में 17,073 करोड़ रुपए के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया। इससे पहले, सितंबर और अक्टूबर में एसआईपी से मासिक योगदान 16,000 करोड़ रुपए से अधिक रहा था। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!