निवेशकों को नहीं लगेगा चूना, SEBI ने लॉन्च किया नया UPI सिस्टम VALID

Edited By jyoti choudhary,Updated: 11 Jun, 2025 06:20 PM

investors will not be cheated sebi launches new upi valid

शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए अब पैसा ट्रांसफर करना और भी सुरक्षित हो जाएगा। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने 11 जून को एक नया UPI पेमेंट सिस्टम ‘VALID’ लॉन्च किया है। इस सिस्टम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि निवेशक केवल...

बिजनेस डेस्कः शेयर बाजार में निवेश करने वालों के लिए अब पैसा ट्रांसफर करना और भी सुरक्षित हो जाएगा। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने 11 जून को एक नया UPI पेमेंट सिस्टम ‘VALID’ लॉन्च किया है। इस सिस्टम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि निवेशक केवल अधिकृत और सेबी-पंजीकृत संस्थाओं को ही भुगतान करें।

नया सिस्टम 1 अक्टूबर 2025 से पूरे देश में लागू किया जाएगा। इसके तहत हर पंजीकृत ब्रोकर, म्यूचुअल फंड, रिसर्च एनालिस्ट या इन्वेस्टमेंट एडवाइजर को एक यूनिक UPI ID दी जाएगी, जिसमें ‘@valid’ हैंडल होगा। इससे निवेशकों को यह पहचानने में आसानी होगी कि वे सही और प्रमाणिक अकाउंट में पैसे भेज रहे हैं।

इस UPI ID पर एक ‘ग्रीन थंब्स-अप’ आइकन भी दिखाई देगा, जो यह दर्शाएगा कि संबंधित इकाई सेबी द्वारा मान्यता प्राप्त और वैध है। इससे धोखाधड़ी की संभावना काफी हद तक कम हो जाएगी।

UPI से जुड़े फर्जीवाड़े होंगे खत्म

सेबी चेयरमैन तुहिन कांता पांडे ने कहा, "हम UPI सिस्टम के भीतर ही ऐसा सिस्टम ला रहे हैं जिससे यह जांचा जा सके कि कोई UPI एड्रेस असली है या नहीं। यह बैंक, ब्रोकर आदि की पहचान के लिए बेहद उपयोगी होगा।" उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था को NPCI, बैंकों और बाजार के बड़े खिलाड़ियों के साथ चर्चा के बाद तैयार किया गया है।

अक्सर देखा गया है कि कई बार फर्जी संस्थाएं निवेशकों से पैसे वसूल कर लेती हैं और उन्हें चूना लग जाता है। सेबी का यह नया Valid सिस्टम निवेशकों को ऐसे फर्जीवाड़ों से बचाएगा। साथ ही, रजिस्टर्ड संस्थाओं को पेमेंट जल्दी मिलेगा और लेन-देन में पारदर्शिता आएगी।

अब ‘SEBI Check’ से जांच सकेंगे UPI ID की वैधता

सेबी ने ‘SEBI Check’ नाम से एक नई सेवा भी शुरू की है, जिसकी मदद से निवेशक किसी भी ब्रोकर या मार्केट इंटरमीडियरी की UPI ID की वैधता की जांच कर सकेंगे। निवेशक चाहें तो QR कोड स्कैन करके या सीधे UPI ID डालकर यह पुष्टि कर सकते हैं कि वह ID सेबी के पास रजिस्टर्ड है या नहीं।

क्या है लिमिट और फायदा?

  • UPI से मार्केट ट्रांजैक्शन की सीमा अधिकतम ₹5 लाख प्रति दिन तय की गई है।
  • इस सीमा की समय-समय पर समीक्षा की जाएगी।
  • निवेशक केवल सेबी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थाओं को ही पेमेंट कर पाएंगे।
  • पूरी प्रक्रिया जल्दी, सुरक्षित और भरोसेमंद होगी।
     

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!