भारत में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में Lenovo ने की 8 करोड़ देने की घोषणा

Edited By Updated: 11 May, 2021 11:11 AM

lenovo announces 8 crore fight against covid 19 in india

पीसी निर्माता लेनोवो ने सोमवार को लेनोवो फाउंडेशन के माध्यम से भारत में कोविड-19 राहत कार्य के लिए 8 करोड़ रुपए की सहायता देने की घोषणा की। इस वित्त पोषण में, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स, रिफिल करने योग्य ऑक्सीजन सिलेंडर,

नई दिल्लीः पीसी निर्माता लेनोवो ने सोमवार को लेनोवो फाउंडेशन के माध्यम से भारत में कोविड-19 राहत कार्य के लिए 8 करोड़ रुपए की सहायता देने की घोषणा की। इस वित्त पोषण में, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर्स, रिफिल करने योग्य ऑक्सीजन सिलेंडर, इनवेसिव वेंटिलेटर और ऑक्सीमीटर जैसे चिकित्सा उपकरणों के रूप में 5 करोड़ रुपए का अनुदान उन अस्पतालों को किए जाएंगे, जहां जरूरत अधिक है। 

शेष 3 करोड़ रुपए अस्पताल के विस्तार और सहायक मेडिकल फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं की ओर समर्पित होंगे। लेनोवो इंडिया ने कहा, ‘‘भारत जहां कोविड-19 की ताजा क्रूर लहर का सामना कर रहा है, हम लेनोवो की ओर से कर्मचारियों, भागीदारों, ग्राहकों और दोस्तों को सुरक्षित रहने के उनके प्रयासों का समर्थन कर रहे हैं।'' 

कंपनी ने कहा, "लेनोवो ने लेनोवो फाउंडेशन के माध्यम से भारत की अल्पकालिक और दीर्घकालिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कोविड ​​-19 राहत के लिए 8 करोड़ रुपए देने की प्रतिबद्धता जताई है।'' कंपनी ने सभी कर्मचारियों, भागीदारों और ग्राहकों से इस काम में योगदान करने और जरूरतमंद लोगों को चिकित्सा उपकरण अनुदान करने की भी अपील की है। 
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!