Edited By jyoti choudhary,Updated: 27 Nov, 2025 06:04 PM

वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि बैंकों ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत 55 करोड़ लाभार्थियों को बिना किसी गारंटी के 34 लाख करोड़ रुपए के ऋण स्वीकृत किए हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी...
बिजनेस डेस्कः वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि बैंकों ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) के तहत 55 करोड़ लाभार्थियों को बिना किसी गारंटी के 34 लाख करोड़ रुपए के ऋण स्वीकृत किए हैं। प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (पीएमएमवाई) की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अप्रैल 2015 में की थी। इसका उद्देश्य वंचितों को वित्तपोषित करना है। शुरुआत में इस योजना के तहत अधिकतम ऋण सीमा 10 लाख रुपए थी जिसे 2024-25 के बजट में बढ़ाकर 20 लाख रुपए कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: Banking Sector News: बैंकिंग सेक्टर में बड़े बदलाव की तैयारी, इन छह बैंकों के विलय पर होगा बड़ा फैसला
चौधरी ने यहां पंजाब नेशनल बैंक द्वारा ‘आपकी पूंजी आपका अधिकार' विषय पर आयोजित शिविर में कहा कि पीएमएमवाई ने अब तक 55 करोड़ लाभार्थियों को बिना किसी गारंटी के ऋण उपलब्ध कराया है। उन्होंने ‘आपकी पूंजी आपका अधिकार अभियान' के बारे में बात करते हुए कहा कि सरकार ने निष्क्रिय संपत्तियों पर दावा करने से जुड़े कुछ मुद्दों के समाधान के लिए पहले ही पहल की है, जिसमें दावे की बेहतर संभावना के लिए प्रति बैंक खाते में नामांकित लोगों की संख्या बढ़ाकर चार करना शामिल है। उन्होंने कहा कि इन उपायों के बावजूद अभी और काम किया जाना बाकी है।
यह भी पढ़ें: कल से आयकर विभाग भेजेगा SMS, 25,000 टैक्सपेयर्स रडार पर, देनी होगी ये अहम जानकारी
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्तीय क्षेत्र में बिना दावे वाली संपत्तियों पर तीन महीने का राष्ट्रव्यापी जागरूकता अभियान चार अक्टूबर को शुरू किया था। अभियान का शीर्षक ‘आपकी पूंजी, आपका अधिकार' है।