महिंद्रा एंड महिंद्रा की घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री नवंबर में 56% बढ़ी

Edited By Updated: 01 Dec, 2022 05:46 PM

mahindra  mahindra s domestic passenger vehicle sales

महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) लिमिटेड की घरेलू बाजार में यात्री वाहनों (पीवी) की बिक्री नवंबर, 2022 में 56 प्रतिशत बढ़कर 30,392 इकाई पर पहुंच गई। कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को बताया कि उसने पिछले साल नवंबर में 19,458 इकाइयां बेची थीं।

नई दिल्लीः महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) लिमिटेड की घरेलू बाजार में यात्री वाहनों (पीवी) की बिक्री नवंबर, 2022 में 56 प्रतिशत बढ़कर 30,392 इकाई पर पहुंच गई। कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजारों को बताया कि उसने पिछले साल नवंबर में 19,458 इकाइयां बेची थीं।

एमएंडएम की पिछले महीने यूटिलिटी (उपयोगिता) वाहनों की बिक्री 56 प्रतिशत बढ़कर 30,238 इकाई हो गई। नवंबर, 2021 में यह 19,384 इकाई रही थी। इस दौरान उसकी कार और वैन की बिक्री 74 इकाई से बढ़कर 154 इकाई रही।

महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष (वाहन खंड) विजय नाकरा ने कहा कि कंपनी के उत्पाद पोर्टफोलियो में मजबूत मांग से नवंबर में वाहनों की बिक्री बढ़ी है। एमएंडएम ने आलोच्य अवधि के दौरान वाणिज्यिक वाहन खंड में 19,591 इकाइयों की बिक्री की। कंपनी ने कहा कि उसकी कुल ट्रैक्टर बिक्री पिछले महीने 10 प्रतिशत बढ़कर 30,528 इकाई हो गई।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!