48 घंटे में MobiKwik को लगा 40 करोड़ का चूना! सामने आया चौंकाने वाला मामला

Edited By Updated: 17 Sep, 2025 10:30 AM

mobikwik faces a 40 crore rupee fraud in just 48 hours shocking case

डिजिटल वॉलेट कंपनी मोबिक्विक को 48 घंटे के भीतर 40 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का सामना करना पड़ा। यह घटना 11 और 12 सितंबर को कंपनी के सिस्टम में आए टेक्निकल फॉल्ट के कारण हुई। इस खामी का फायदा उठाकर यूजर्स अपने वॉलेट बैलेंस से ज्यादा पैसे ट्रांसफर करने...

बिजनेस डेस्कः डिजिटल वॉलेट कंपनी मोबिक्विक को 48 घंटे के भीतर 40 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का सामना करना पड़ा। यह घटना 11 और 12 सितंबर को कंपनी के सिस्टम में आए टेक्निकल फॉल्ट के कारण हुई। इस खामी का फायदा उठाकर यूजर्स अपने वॉलेट बैलेंस से ज्यादा पैसे ट्रांसफर करने में सफल रहे। चौंकाने वाली बात यह भी रही कि गलत पिन डालने पर भी ट्रांजेक्शन हो गए।

ऑडिट में खुलासा, 5 लाख ट्रांजेक्शन संदिग्ध

13 सितंबर को कंपनी के एक कर्मचारी ने ऑडिट के दौरान मामले का खुलासा किया। जांच में सामने आया कि इन दो दिनों में करीब 5 लाख ट्रांजेक्शन हुए, जिनसे 40.2 करोड़ रुपए की हेराफेरी की गई। पुलिस ने अब तक 2,500 बैंक खातों की पहचान की है, जिनमें यह रकम ट्रांसफर हुई। इनमें से लगभग 8 करोड़ रुपए के खाते फ्रीज कर दिए गए हैं और छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से पांच लोग नूंह और एक पलवल से है। इनके नाम हैं रेहान, वकार यूनुस, वसीम अकरम, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद अंसार और मोहम्मद साकिल। सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस को शक है कि इस धोखाधड़ी में कंपनी के किसी कर्मचारी की मिलीभगत भी हो सकती है। नूंह पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि यदि उनके खाते में बिना वजह पैसे आए हों तो वे 23 सितंबर तक इसकी जानकारी दें।

मोबिक्विक ने बताया कि अब तक 14 करोड़ रुपए रिकवर कर लिए गए हैं और कंपनी कानूनी कदम उठाकर बाकी राशि भी वसूलने की कोशिश कर रही है। यानी फिलहाल कंपनी को लगभग 26 करोड़ रुपए का नेट नुकसान हुआ है।
 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!