खेती को लाभकारी बनाने, छोटे किसानों की आय बढ़ाने पर ध्यान देने की जरूरत: तोमर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 15 Mar, 2023 12:25 PM

need to focus on making farming profitable increasing the income

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने युवाओं को कृषि की ओर आकर्षित करने के लिए खेती-बाड़ी को लाभकारी बनाने और छोटे तथा सीमांत किसानों की आय बढ़ाने की आवश्यकता बताई। उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री ने...

नई दिल्लीः केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने युवाओं को कृषि की ओर आकर्षित करने के लिए खेती-बाड़ी को लाभकारी बनाने और छोटे तथा सीमांत किसानों की आय बढ़ाने की आवश्यकता बताई। उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि भारतीय कृषि को लाभदायक बनाने, किसानों की आय बढ़ाने और कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए नई प्रौद्योगिकियों, अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) और उद्योग के सहयोग की जरूरत है। 

उन्होंने कृषि क्षेत्र की वृद्धि के लिए पीएम-किसान योजना, 10,000 किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) स्थापित करने और एक लाख करोड़ कृषि ढांचागत कोष जारी करने जैसे पिछले नौ साल में मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का उल्लेख किया। तोमर ने कहा, “कृषि हम सभी के लिए वरीयता वाला क्षेत्र है।” उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को लाभकारी बनाने, किसानों की समृद्धि बढ़ाने और कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रौद्योगिकी, शोध और उद्योग के सहयोग की जरूरत है। 
 

Related Story

Trending Topics

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!