ना स्टॉक्स, ना Mutual Funds…जानें कहां पैसा लगा रहे हैं देश के सबसे अमीर लोग?

Edited By jyoti choudhary,Updated: 28 May, 2025 01:11 PM

neither stocks nor mutual funds know where the country s richest

भारत के धनी परिवार अब पारंपरिक निवेश विकल्पों जैसे शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड से हटकर अपेक्षाकृत सुरक्षित विकल्प रियल एस्टेट की ओर रुख कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, अमीर निवेशक तेजी से हाई-वैल्यू रियल एस्टेट में निवेश कर रहे हैं, जो न तो...

बिजनेस डेस्कः भारत के धनी परिवार अब पारंपरिक निवेश विकल्पों जैसे शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड से हटकर अपेक्षाकृत सुरक्षित विकल्प रियल एस्टेट की ओर रुख कर रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, अमीर निवेशक तेजी से हाई-वैल्यू रियल एस्टेट में निवेश कर रहे हैं, जो न तो स्टार्टअप्स से जुड़ा है और न ही शेयर बाजार की उतार-चढ़ाव से प्रभावित होता है। आंकड़े बताते हैं कि रियल एस्टेट 7 से 10 वर्षों में ₹5 करोड़ के निवेश को ₹12 से ₹14 करोड़ तक बढ़ा सकता है।

मुंबई से दिल्ली तक 25,000 करोड़ रुपए की डील

मुंबई के कारमाइकल रोड से लेकर नई दिल्ली के लुटियंस ज़ोन तक, बीते तीन वर्षों में ₹25,000 करोड़ से अधिक की हाई-एंड रियल एस्टेट डील्स हुई हैं। रियल एस्टेट डेटा एनालिटिक्स फर्म Zapkey.com के अनुसार, यह आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 90% अधिक है।

बड़े शहरों में दीर्घकालिक रणनीतिक निवेश

मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु जैसे शहरों में प्रमोटर्स और फैमिली ट्रस्ट्स द्वारा की जा रही इन उच्च मूल्य की खरीदारी को दीर्घकालिक और रणनीतिक निवेश के रूप में देखा जा रहा है। डेलॉइट इंडिया के पार्टनर विवेक गुप्ता का कहना है, “यह निवेश का तरीका बड़े शहरों के विकास के साथ तालमेल रखता है। बड़े कारोबारी समूह अब ऐसी दुर्लभ संपत्तियों को सुरक्षित कर रहे हैं जो भविष्य में विरासत के रूप में बनी रहें।”

रियल एस्टेट: सिर्फ जीवनशैली नहीं, अब संपत्ति का संरक्षक

वेदांता, बजाज, गोदरेज, इन्फोसिस, राधाकिशन दमानी, उदय कोटक, जीवीके, वेलस्पन, पॉलीकैब, पार्ले प्रोडक्ट्स और डिविस लैब्स जैसे बड़े उद्योग घरानों ने प्रमुख शहरों में प्रीमियम बंगले, लक्ज़री अपार्टमेंट और भूखंडों में बड़ा निवेश किया है।

इन हाई-नेट-वर्थ फैमिलीज़ के लिए अब रियल एस्टेट केवल स्टेटस सिंबल नहीं, बल्कि ऐसी परिसंपत्ति है जो पीढ़ियों तक धन को संरक्षित और बढ़ा सकती है। 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!