PNB की बच्चों के लिए खास सुविधा, मिलेंगे कई फायदे!

Edited By Updated: 16 Nov, 2020 05:47 PM

pnb brings special facility for children many benefits will be available

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) आपके बच्चों के लिए एक अकाउंट लेकर आया है। इस खाते को बैंक ने स्पेशली चिल्ड्रंस डे पर शुरू किया है। इस खाते का नाम पीएनबी जूनियर एसएफ अकाउंट (PNB Junior SF Account) है। बैंक ने इस सेविंग फंड अकाउंट को खास बच्चों के लिए

बिजनेस डेस्कः पंजाब नेशनल बैंक (PNB) आपके बच्चों के लिए एक अकाउंट लेकर आया है। इस खाते को बैंक ने स्पेशली चिल्ड्रंस डे पर शुरू किया है। इस खाते का नाम पीएनबी जूनियर एसएफ अकाउंट (PNB Junior SF Account) है। बैंक ने इस सेविंग फंड अकाउंट को खास बच्चों के लिए पेश किया है ताकि बच्चों को बचपन से ही सेविंग करने की आदत पड़े। इस खाते पर बैंक बच्चों को कई खास सुविधाएं दे रही है। 

यह भी पढ़ें- डिजिटल मंच से मारुति को हुआ बड़ा फायदा, ऑनलाइन बेचीं 2 लाख से अधिक कारें

PNB Junior SF Account की खासियत-

  • इस खाते को माइनर बच्चों के लिए खोला जाएगा
  • ये खाता बच्चों के लिगली और नैचुरल मां-बाप खोल सकते हैं
  • इसके अलावा 10 से बड़े बच्चे इस खाते को खुद खोल सकते हैं और संचालित कर सकते हैं
  • इस खाते के लिए आपको मिनिमम बैलेंस की जरूरत नहीं होती है
  • इस खाते में इनिशियल डिपॉजिट जीरो है

PunjabKesariPNB ने किया ट्वीट
आपको बता दें पीएनबी ने ट्वीट करके इस खाते के बारे में जानकारी दी है। बैंक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल पर लिखा कि PNB Junior SF Account से बच्चे जल्दी बचत करने की आदत डालें! PNB जूनियर एसएफ खाता, इस बाल दिवस के साथ अपने बच्चे को पुरस्कृत करें।

यह भी पढ़ें-  केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के DA में इस तारीख से हो सकती है बढ़ोतरी

फ्री में करें NEFT
इस खाते में Minimum Quarterly Average Balance (QAB) जीरो है। इसके अलावा इस खाते में बैंक बच्चों को 50 चैक की चैकबुक देता है। यह एक साल के लिए होता है। इसके अलावा इस खाते से अगर NEFT ट्रांजेक्शन करते हैं तो आप प्रति दिन 10 हजार रुपए तक फ्री ट्रांजेक्शन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- अगले साल से महंगा हो सकता है फोन पर बात करना, 20% तक बढ़ सकते हैं दाम

मिलता है Rupay ATM Card
इसके अलावा स्कूल और कॉलेज के लिए डिमांड ड्राफ्ट फ्री है। आपको बता दें Rupay एटीएम कार्ड पर ग्राहकों को हर दिन 5 हजार रुपए निकालने की सुविधा मिलती है।

इस लिंक से ले खाते की जानकारी
इसके अलावा इस खाते के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप इस लिंक https://www.pnbindia.in/pnb-junior-sf-account.html पर विजिट कर सकते हैं। यहां आपको खाते से जुड़ी पूरी जानकारी मिल जाएगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!