Edited By jyoti choudhary,Updated: 26 May, 2025 10:45 AM

हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही बढ़त के साथ खुले। बैंकिंग और ऑटो सेक्टर के शेयरों में अच्छा उछाल देखने को मिला, जिससे बाजार की धारणा मजबूत रही।
बिजनेस डेस्कः हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी दोनों ही बढ़त के साथ खुले। बैंकिंग और ऑटो सेक्टर के शेयरों में अच्छा उछाल देखने को मिला, जिससे बाजार की धारणा मजबूत रही।
भारत ने जापान को पीछे छोड़ते हुए दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का स्थान हासिल कर लिया है। इस खबर से निवेशकों में उत्साह देखा गया। इसके अलावा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपियन यूनियन (EU) के साथ व्यापार वार्ता की समयसीमा 9 जुलाई तक बढ़ा दी है, जिससे वैश्विक व्यापार तनाव की आशंका फिलहाल टल गई है।
सोमवार सुबह 9:47 बजे बीएसई सेंसेक्स 759 अंक यानी 0.93% की बढ़त के साथ 82,480 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, एनएसई निफ्टी 50 इंडेक्स 222 अंक यानी 0.90% की तेजी के साथ 25,073 पर था। इस तेजी से बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप 3.48 लाख करोड़ रुपए बढ़कर 445.44 लाख करोड़ रुपए तक पहुंच गया।
डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को ईयू से आयातित वस्तुओं पर 50% टैरिफ लगाने की धमकी फिलहाल टाल दी है। उन्होंने कहा कि एक संतुलित व्यापार समझौते के लिए EU को और समय चाहिए, इसलिए बातचीत की समय सीमा को बढ़ाया गया है। सेंसेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फिनसर्व जैसे दिग्गज शेयरों में अच्छी तेजी दर्ज की गई। हालांकि, ईटरनल लिमिटेड के शेयर में गिरावट देखी गई।