भारत में रिटेल महंगाई घटी, जून 2017 के बाद सबसे कम

Edited By Updated: 13 Oct, 2025 04:25 PM

retail inflation fell the lowest since june 2017

भारत में रिटेल महंगाई (Retail Inflation) सितंबर 2025 में 1.54% पर आ गई है, जो जून 2017 के बाद सबसे कम स्तर है। अगस्त में यह 2.07 प्रतिशत थी। यह आंकड़ा सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) द्वारा जारी किया गया है। महंगाई में यह गिरावट...

बिजनेस डेस्कः भारत में रिटेल महंगाई (Retail Inflation) सितंबर 2025 में 1.54% पर आ गई है, जो जून 2017 के बाद सबसे कम स्तर है। अगस्त में यह 2.07 प्रतिशत थी। यह आंकड़ा सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) द्वारा जारी किया गया है। महंगाई में यह गिरावट मुख्य रूप से विभिन्न खाद्य वस्तुओं की कीमतों में कमी के कारण आई है, जिससे उपभोक्ताओं पर कीमतों का दबाव कम हुआ है।

खाद्य महंगाई, जिसे कंज्यूमर फ़ूड प्राइस इंडेक्स (Consumer Food Price Index) के माध्यम से मापा जाता है, सितंबर में –2.28% दर्ज की गई। इसका मतलब है कि पिछले साल की तुलना में खाद्य वस्तुओं की कीमतें गिर गई हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्य महंगाई –2.17% रही, जबकि शहरी क्षेत्रों में यह थोड़ी और कम होकर –2.47% रही।

यह गिरावट उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है, खासकर त्योहारों और सर्दियों के मौसम में, जब खाद्य वस्तुओं की मांग बढ़ जाती है।

  
 

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!