Rule Changes: 1 अप्रैल से बदल रहे हैं ये 6 बड़े नियम, आपकी जेब पर होगा सीधा असर

Edited By Updated: 20 Mar, 2025 05:45 PM

rule changes these 6 big rules are changing from april 1

वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत के साथ ही 1 अप्रैल 2025 से कई महत्वपूर्ण नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं, जो सीधे आपकी जेब और वित्तीय योजनाओं को प्रभावित कर सकते हैं। इनमें टैक्स, रेंटल इनकम, विदेशी ट्रांजैक्शन, म्यूचुअल फंड, एलपीजी और ईंधन की कीमतों...

बिजनेस डेस्कः वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत के साथ ही 1 अप्रैल 2025 से कई महत्वपूर्ण नियमों में बदलाव होने जा रहे हैं, जो सीधे आपकी जेब और वित्तीय योजनाओं को प्रभावित कर सकते हैं। इनमें टैक्स, रेंटल इनकम, विदेशी ट्रांजैक्शन, म्यूचुअल फंड, एलपीजी और ईंधन की कीमतों से जुड़े नियम शामिल हैं। आइए जानते हैं इन बदलावों के बारे में विस्तार से।

1. सीनियर सिटीजन और मकान मालिकों को बड़ी राहत

  • सीनियर सिटीजन के लिए TDS कटौती की सीमा ₹50,000 से बढ़ाकर ₹1 लाख कर दी गई है, जिससे उन्हें अधिक ब्याज पर टैक्स बचाने का लाभ मिलेगा।
  • मकान मालिकों के लिए भी बड़ी राहत, अब रेंटल इनकम पर TDS कटौती की सीमा ₹2.4 लाख से बढ़ाकर ₹6 लाख प्रति वित्तीय वर्ष कर दी गई है।

2. विदेशी ट्रांजैक्शन पर TCS सीमा में बढ़ोतरी

विदेश में पैसे भेजने (Liberalized Remittance Scheme - LRS) पर TCS कटौती की सीमा ₹7 लाख से बढ़ाकर ₹10 लाख कर दी गई है। इससे विदेश में पढ़ाई, यात्रा और निवेश करने वाले लोगों को राहत मिलेगी।

3. एजुकेशन लोन पर TCS हटाया गया

  • यदि स्पेसिफिक फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन से एजुकेशन लोन लिया जाता है, तो अब उस पर कोई TCS नहीं लगेगा।
  • पहले ₹7 लाख से अधिक के लोन पर 0.5% और एजुकेशन ट्रांजैक्शन पर 5% TCS कटौती होती थी, जिसे अब समाप्त कर दिया गया है।

4. डिविडेंड और म्यूचुअल फंड पर TDS सीमा बढ़ी

  • डिविडेंड इनकम पर TDS की सीमा ₹5,000 से बढ़ाकर ₹10,000 प्रति वित्तीय वर्ष कर दी गई है।
  • म्यूचुअल फंड्स की यूनिट पर होने वाली कमाई पर भी TDS लिमिट ₹5,000 से बढ़ाकर ₹10,000 कर दी गई है।
  • इनाम जीतने पर भी अब ₹10,000 तक TDS नहीं कटेगा।

5. एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव संभव

  • हर महीने की पहली तारीख को तेल कंपनियां LPG सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करती हैं।
  • 1 अप्रैल को घरेलू और कमर्शियल गैस सिलेंडरों की कीमतों में बदलाव हो सकता है।

6. ATF और CNG-PNG के दामों में संशोधन

  • 1 अप्रैल से एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF), CNG और PNG की कीमतों में बदलाव हो सकता है।
  • तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को इनकी नई दरें तय करती हैं, जिससे परिवहन और घरेलू बजट पर असर पड़ सकता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!