डॉलर के मुकाबले रुपया हुआ मजबूत, 1 महीने के हाई पर पहुंचा

Edited By Updated: 10 Jan, 2023 03:44 PM

rupee strengthened against dollar reached 1 month high in changed situation

भारतीय रुपए में मंगलवार को मजबूती का रुख देखा गया। बीते लंबे समय से डॉलर के मुकाबले कमजोर चल रहे रुपए ने मंगलवार को एक महीने का उच्च स्तर छुआ। बाकी कारोबार के अंत तक इसमें मजबूती का यही रुख रहने की उम्मीद है।

नई दिल्लीः भारतीय रुपए में मंगलवार को मजबूती का रुख देखा गया। बीते लंबे समय से डॉलर के मुकाबले कमजोर चल रहे रुपए ने मंगलवार को एक महीने का उच्च स्तर छुआ। बाकी कारोबार के अंत तक इसमें मजबूती का यही रुख रहने की उम्मीद है।

डॉलर के कमजोर पड़ने से बाजार में हालात बदले हुए रहे। बीते तीन दिन से डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार बढ़त बनाए हुए हैं। मंगलवार को रुपया 81.50 रुपए प्रति डॉलर से लेकर 81.70 रुपए प्रति डॉलर के बीच रह सकता है।

डॉलर में कमजोर रुख का सीधा असर रुपए पर दिखा है। इसने मंगलवार को जहां बीते एक महीने का सबसे उच्च स्तर छू लिया। वहीं इसमें दिन में कारोबार के दौरान ये 82.07 के स्तर तक गया, जो बीते 2 महीने में सबसे ऊंचा स्तर है। हालांकि डॉलर के कमजोर पड़ने और रुपए में मजबूती का रुख अब भी बना हुआ है। आखिरी अपडेट के बाद रुपए ने डॉलर के मुकाबले 81.77 के स्तर को छू लिया।

83 तक पहुंच चुका है रुपया

डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया लंबे समय से कमजोर बना हुआ है। 21 सितंबर 2022 को इसने पहली बार डॉलर के मुकाबले 80 के आंकड़े को पार किया था। इसके बाद से ये लगातार कमजोर होता गया और 27 दिसंबर 2022 को करीब 83 रुपए (82.90) के स्तर पर पहुंचकर बंद हुआ।

डॉलर पड़ रहा अब कमजोर

रुपए में मजबूती की एक बड़ी वजह डॉलर का कमजोर पड़ना है। मंगलवार को डॉलर कमजोरी का रुख लिए रहा। हालांकि देर रात इसने 82.50 रुपए प्रति डॉलर के उच्च स्तर को छुआ, पर उसके बाद इसमें लगातार गिरावट का रुख जारी है। दिन में कारोबार के दौरान ये 81.77 रुपए प्रति डॉलर के निचले स्तर तक गिर चुका है।

रुपए के मजबूत होने की वजह

बजट से पहले रुपए में मजबूती के ये संकेत काफी पॉजिटिव हैं। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक इसकी वजह एक तरफ जहां देश में एफपीआई का निवेश बढ़ना है। वहीं सरकार का राजकोषीय घाटे को नियंत्रण में रखने को लेकर प्रतिबद्ध रहना, नीतिगत ब्याज दरों का बढ़ना भी अहम कारण हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!