Edited By jyoti choudhary,Updated: 17 Jul, 2025 02:46 PM

सार्वजनिक क्षेत्र का भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) शेयर और बॉन्ड जारी कर 45,000 करोड़ रुपए तक जुटाएगा। इसमें से 25,000 करोड़ रुपए की राशि पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये जुटाई जाएगी। एसबीआई का क्यूआईपी बुधवार को खुल गया है। एसबीआई ने बुधवार...
नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र का भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) शेयर और बॉन्ड जारी कर 45,000 करोड़ रुपए तक जुटाएगा। इसमें से 25,000 करोड़ रुपए की राशि पात्र संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिये जुटाई जाएगी। एसबीआई का क्यूआईपी बुधवार को खुल गया है। एसबीआई ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वह चालू वित्त वर्ष (2025-26) के दौरान घरेलू निवेशकों को बॉन्ड जारी करके 20,000 करोड़ रुपए तक जुटाएगा। इसके अलावा, एसबीआई ने बुधवार को क्यूआईपी के ज़रिये संस्थागत खरीदारों को 811.05 रुपए प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर शेयर बेचने की शुरुआत की।
बैंक ने कहा कि वह न्यूनतम मूल्य पर पांच प्रतिशत तक की छूट दे सकता है। बैंक क्यूआईपी के ज़रिये 25,000 करोड़ रुपए तक जुटाने की योजना बना रहा है। यह न्यूनतम मूल्य बैंक के बुधवार को बंद हुए शेयर भाव 831.55 रुपए से 2.46 प्रतिशत कम है। चालू वित्त वर्ष में सार्वजनिक निर्गम या निजी नियोजन के माध्यम से तीन अरब डॉलर (करीब 25,000 करोड़ रुपए) तक की धनराशि जुटाने को एसबीआई के केंद्रीय बोर्ड ने मई में मंजूरी दी थी।
इसके बाद, शेयरधारकों ने जून में इसे मंजूरी दे दी थी। एसबीआई ने आखिरी बार 2017-18 में क्यूआईपी के जरिये 15,000 करोड़ रुपए जुटाए थे। बीएसई पर एसबीआई का शेयर 1.81 प्रतिशत बढ़कर 831.55 रुपए पर बंद हुआ।