सेबी ने दी 7 नए IPO को मंजूरी: ज्वेलरी, केमिकल, रिन्यूएबल एनर्जी और लॉजिस्टिक्स सेक्टर में बढ़ेगी हलचल

Edited By Updated: 22 Oct, 2025 04:59 PM

sebi approves 7 new ipos boosting growth in the jewellery

भारतीय शेयर बाजारों में आईपीओ की रफ्तार आने वाले महीनों में और तेज़ होने वाली है। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने हाल ही में सात नई कंपनियों के सार्वजनिक निर्गम (IPO) को मंजूरी दी है। इन कंपनियों में ज्वेलरी, फार्मा, रिन्यूएबल एनर्जी,...

बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजारों में आईपीओ की रफ्तार आने वाले महीनों में और तेज़ होने वाली है। भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने हाल ही में सात नई कंपनियों के सार्वजनिक निर्गम (IPO) को मंजूरी दी है। इन कंपनियों में ज्वेलरी, फार्मा, रिन्यूएबल एनर्जी, लॉजिस्टिक्स और केमिकल जैसे विविध सेक्टर शामिल हैं।

सेबी से मंजूरी पाने वाली कंपनियां:

1. पीएनजीएस रेवा डायमंड ज्वेलरी

  • पी. एन. गाडगिल ग्रुप से जुड़ी इस ज्वेलरी कंपनी को 450 करोड़ रुपए के आईपीओ की मंजूरी मिली है।
  • यह इश्यू पूरी तरह से नए शेयरों का होगा।
  • कंपनी महाराष्ट्र और दक्षिण भारत में अपने प्रीमियम डायमंड व गोल्ड रिटेल नेटवर्क का विस्तार करने की योजना बना रही है।

2. सुदीप फार्मा प्राइवेट लिमिटेड (गुजरात)

  • कंपनी कैल्शियम फॉस्फेट और विशेष एक्सीपिएंट्स का उत्पादन करती है।
  • इस आईपीओ में 95 करोड़ रुपए के नए शेयर और ऑफर फॉर सेल दोनों शामिल होंगे।
  • जुटाई गई राशि का उपयोग क्षमता विस्तार और मशीनरी अपग्रेडेशन के लिए किया जाएगा।

3. रेज़ॉन सोलर एनर्जी लिमिटेड

  • रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर की इस कंपनी को 1,500 करोड़ रुपए के आईपीओ की मंजूरी मिली है।
  • यह इस साल का सबसे बड़ा क्लीन एनर्जी पब्लिक इश्यू माना जा रहा है।

4. सेफेक्स केमिकल्स इंडिया लिमिटेड

  • बनयानट्री कैपिटल समर्थित यह एग्रोकेमिकल कंपनी क्षमता विस्तार और अधिग्रहण पर ध्यान देगी।
  • इसका आईपीओ फ्रेश इश्यू और ऑफर फॉर सेल का मिश्रण होगा।

5. एगकॉन इक्विपमेंट्स इंटरनेशनल लिमिटेड

  • गुरुग्राम स्थित यह कंपनी कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट रेंटल सेक्टर में काम करती है।
  • इसे 330 करोड़ रुपए के आईपीओ की मंजूरी मिली है।
  • जुटाई गई राशि का उपयोग नई मशीनरी खरीदने और कर्ज घटाने में किया जाएगा।

6.शैडोफैक्स टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड

  • फ्लिपकार्ट और मिराए एसेट समर्थित यह लॉजिस्टिक्स और टेक्नोलॉजी कंपनी है।
  • कंपनी को सेबी की मंजूरी मिलने के बाद लगभग 1,200 करोड़ रुपए जुटाने की उम्मीद है।

7. एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी (इंडिया) लिमिटेड - ARCL

  • यह भारत की सबसे पुरानी एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनियों में से एक है।
  • कंपनी अपने आईपीओ के जरिए केवल बिक्री प्रस्ताव (Offer for Sale) लाने की योजना बना रही है।
  • स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और आईडीबीआई बैंक समर्थित यह कंपनी अपने मौजूदा शेयरधारकों की हिस्सेदारी घटाने की योजना बना रही है।
     

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!