फेस्टिव सीजन का दिखने लगा असर, खूब हो रही गाड़ियों की सेल

Edited By Updated: 02 Oct, 2023 05:43 PM

the effect of festive season is visible vehicles are being sold in abundance

भारत में वाहन विनिर्माताओं ने मौजूदा त्योहारी सीजन में मजबूत मांग को पूरा करने के लिए डीलरों को स्टॉक भेज दिया, जिससे यात्री वाहनों की थोक बिक्री सितंबर में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। वाहन उद्योग में सितंबर में कुल 3,63,733 वाहनों की बिक्री हुई, जो...

बिजनेस डेस्कः भारत में वाहन विनिर्माताओं ने मौजूदा त्योहारी सीजन में मजबूत मांग को पूरा करने के लिए डीलरों को स्टॉक भेज दिया, जिससे यात्री वाहनों की थोक बिक्री सितंबर में रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। वाहन उद्योग में सितंबर में कुल 3,63,733 वाहनों की बिक्री हुई, जो किसी भी महीने में अभी तक का सर्वाधिक है।

इससे पहले सर्वाधिक आंकड़ा अगस्त, 2023 में रहा था, जब 3,60,700 वाहनों की बिक्री हुई थी। मारुति सुजुकी, हुंदै और टोयोटा ने सितंबर, 2023 में अपनी अब तक की सबसे अच्छी मासिक थोक बिक्री दर्ज की जब उन्होंने मौजूदा त्योहारी सीजन के कारण मजबूत मांग को पूरा करने के लिए विक्रेताओं को आपूर्ति बढ़ा दी।

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की सितंबर में कुल वाहन बिक्री सालाना आधार पर तीन प्रतिशत बढ़कर 1,81,343 इकाई रही, जो उसका एक महीने में बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। कंपनी ने रविवार को यह जानकारी दी। देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी ने सितंबर, 2022 में 1,76,306 कारों की थोक बिक्री की थी।

मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (विपणन एवं बिक्री) शशांक श्रीवास्तव ने कहा, "यह निश्चित रूप से भारतीय यात्री वाहन इतिहास में किसी भी वर्ष में सितंबर में अब तक का सबसे अधिक है। यह अब तक किसी भी महीने में सबसे ज्यादा है। उन्होंने कहा कि सितंबर में थोक बिक्री में वृद्धि हुई है क्योंकि विक्रेता 14 अक्टूबर से शुरू हो रहे त्योहारी सीजन के लिए तैयार हैं।

हुंदै मोटर इंडिया ने सितंबर में उसकी कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 71,641 इकाई हो गई। देश की दूसरी सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी ने बताया कि यह उसकी सर्वाधिक मासिक बिक्री है। कंपनी की घरेलू बिक्री नौ प्रतिशत बढ़कर 54,241 इकाई हो गई, जो सितंबर 2022 में 49,700 इकाई थी।

टाटा मोटर्स की कुल घरेलू बिक्री सितंबर में सालाना आधार पर दो प्रतिशत बढ़कर 82,023 इकाई रही। पिछले साल सितंबर में यह 80,633 इकाई थी। महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) लिमिटेड की सितंबर में स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) खंड में बिक्री अभी तक की सर्वाधिक रही। कंपनी ने इस खंड में 20 प्रतिशत वृद्धि के साथ 41,267 वाहनों की बिक्री की, जबकि सितंबर, 2022 में यह 34,262 इकाई थी। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की कुल थोक बिक्री सितंबर में सालाना आधार पर 53 प्रतिशत बढ़कर 23,590 इकाई हो गई। यह कंपनी की मासिक बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री सितंबर में सालाना आधार पर 31 प्रतिशत बढ़कर 5,003 इकाई रही है। होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड ने सितंबर 2023 में घरेलू बाजार में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 9,861 वाहनों की बिक्री की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!