IPO Next Week: अगले हफ्ते आ रहे ये 3 नए आईपीओ, जानिए डिटेल्स

Edited By jyoti choudhary,Updated: 16 Nov, 2024 02:41 PM

these 3 new ipos are coming next week know details

शेयर मार्केट में चल रही गिरावट के बीच आईपीओ मार्केट भी धीमा नजर आ रहा है। अगले हफ्ते प्राइमरी मार्केट में केवल 3 नए आईपीओ लॉन्च होंगे। इनमें से एक मुख्य बोर्ड का आईपीओ होगा, जबकि दो एसएमई आईपीओ होंगे। इसके साथ ही अगले हफ्ते 3 कंपनियों के शेयर भी...

बिजनेस डेस्कः शेयर मार्केट में चल रही गिरावट के बीच आईपीओ मार्केट भी धीमा नजर आ रहा है। अगले हफ्ते प्राइमरी मार्केट में केवल 3 नए आईपीओ लॉन्च होंगे। इनमें से एक मुख्य बोर्ड का आईपीओ होगा, जबकि दो एसएमई आईपीओ होंगे। इसके साथ ही अगले हफ्ते 3 कंपनियों के शेयर भी स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे, जो सभी एसएमई कंपनियां हैं। आइए जानते हैं कि अगले हफ्ते कौन-कौन से आईपीओ लॉन्च हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Gold Prices Falling Reasons: हफ्तेभर अचानक हो गया इतना सस्ता सोना, कीमतों में गिरावट के ये रहे कारण

NTPC Green Energy IPO

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 19 नवंबर को खुलेगा और 22 नवंबर को बंद होगा। यह 10,000 करोड़ रुपए का एक मेनबोर्ड आईपीओ है। इस आईपीओ में एक लॉट 138 शेयरों का है। आईपीओ में शेयरों की लिस्टिंग 27 नवंबर को होगी। ग्रे मार्केट में शनिवार सुबह यह शेयर 108 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले 1.40 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा। इस तरह यह शेयर 1.30 फीसदी के प्रीमियम के साथ 109.4 रुपए पर लिस्ट हो सकता है। आईपीओ में प्राइस बैंड 102 से 108 रुपए प्रति शेयर रखा गया है।

यह भी पढ़ें: एक और नई मुसीबत में Anil Ambani, इस बैंक ने रिलायंस कम्यूनिकेशन्स के खातों को फ्रॉड घोषित किया

C2C Advanced Systems

यह 99.07 करोड़ रुपए का एक एसएमई आईपीओ है। यह सब्सक्रिप्शन के लिए 22 नवंबर को खुलेगा और 26 नवंबर को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग 29 नवंबर को होगी। आईपीओ में एक लॉट 600 शेयरों का है। ग्रे मार्केट में यह शेयर अच्छे-खासे प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। शनिवार सुबह यह शेयर ग्रे मार्केट में 226 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले 220 रुपए के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इस तरह यह शेयर 97.35 फीसदी के प्रीमियम के साथ 446 रुपए पर लिस्ट हो सकता है। इस आईपीओ में प्राइस बैंड 214 से 226 रुपए प्रति शेयर रखा गया है। 

Lamosaic India NSE SME

यह 61.20 करोड़ रुपए का एक एसएमई आईपीओ है। यह आईपीओ 21 नवंबर को खुलेगा और 27 नवंबर को बंद होगा। आईपीओ में एक लॉट 600 शेयरों का है। इस आईपीओ में शयरों की लिस्टिंग 29 नवंबर को होगी।
 

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!